टनकपुर: [चंपावत]भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय सेना एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पाकिस्तान के खिलाफ “आपरेशन सिंदूर” में सफलता पाने पर भारत माता की जय , वन्देमातरम जैसे नारों से उत्साह वर्धन किया ! ✔️राजीव गुप्ता की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

टनकपुर चंपावत आज टनकपुर में भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय सेना एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान के खिलाफ “आपरेशन सिंदूर” में सफलता पाने पर भारत माता की जय , वन्देमातरम जैसे नारों से उत्साह वर्धन किया समरणीय है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष भारतीयों की पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या करी गई थी जिससे पूरे देश में भयंकर आक्रोश था जिसके तहत भारतीय सेना ने कल रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानो “आपरेशन सिन्दूर” के तहत को पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर 100 से ज्यादा आतंकवादियों की लाशें बिछा दी जिसने आज भारत का सर पूरी दुनिया के सामने ऊंचा कर दिया ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने टनकपुर मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर जी के नेतृत्व में शानदार आतिशबाजी एवं देशहित के नारे लगाते हुए भारत की वीर सेना का उत्साह वर्धन किया तथा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पाठक, रोहिताश अग्रवाल, किरण देवी, पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, धर्मपाल आर्य, हर्षवर्धन रावत, भीम रजवार, अक्षत अग्रवाल, नारायण सिंह महर, मोहन सिंह ,विनोद गड़कोटी ,हरीश भट्ट, गिरीश खर्कवाल, अमजद हुसैन, रीता कलखुड़िया, शैलेन्द्र सिंह, अनिता यादव, कुमुद जोशी , रामा सक्सेना, शशांक गोयल, मुकेश साहू, गोकुल सक्सेना, गिरीश गहतोड़ी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad