बिग ब्रेकिंग उधम सिंह नगर: ‘गजब की कार्यशैली कप्तान मणिकांत मिश्रा की!✔️ दो पेट्रोल पंप लूटने वाले पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर: ‘गजब की कार्यशैली कप्तान मणिकांत मिश्रा की!✔️ दो पेट्रोल पंप लूटने वाले पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल! Ashok Gulati editor in chief/. एसएसपी मणिकांत मिश्रा की गजब की कर शैली एवं कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए विगत दिनों दो पेट्रोल पंप लूटने वाले बदमाशों को खटीमा तथा किच्छा पुलिस की टीम ने कोतवाली किच्छा तथा खटीमा क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एसएसपी मणिकांत ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘बदमाशों की बदमाशी ठीक की जाएगी, भेजा जाएगा जेल, । उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल एवं 26 अप्रैल की रात्रि की में गुरूनानक पैट्रोल पम्प झनकट, कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत खटीमा, एमए फ्यूल पैट्रोल पम्प, लालपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत किच्छा में मोटर साइकिलों पर सवार 6 व्यक्तियों द्वारा पैट्रोल पम्प के कर्मियों से तमन्चे के बल पर उनसे रुपये 27,000/- तथा रुपये 29,800/- रुपये को लूट कर फरार होने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली खटीमा पर व किच्छा पर अअलग-अलग धारा 310(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की गई।

मामले में कार्यवाही करते हुए कोतवाली खटीमा व कोतवाली किच्छा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.4.2025 को उक्त अभियोगों से सम्बन्धित 5 अभियुक्तों को लूटी गयी धनराशि क्रमशः 14000, 20,000 कुल 34000 रुपये मय घटना में प्रयुक्त 2 तमंचों व कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान अभियुक्तों द्वारा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, जिस पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त सूरज उर्फ माफिया (22 वर्ष) पुत्र सोनू निवासी ग्राम सिटावली, थाना मोहाणा, जिला सोनीपत, हरियाणा को गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में इलाज हेतु सीएचसी नानकमत्ता भेजा गया। उपरोक्त अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों के दो अन्य साथी की तलाश जारी है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 311, 317(2), 317(3), 3(5), 61(2) बीएनएस तथा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त –

सूरज उर्फ माफिया (22 वर्ष) पुत्र सोनू निवासी ग्राम सिटावली, थाना मोहाणा, जिला सोनीपत, हरियाणा।

साहिल (27 वर्ष) पुत्र जगवीर निवासी फाजिलपुर, थाना सेक्टर 27, जिला सोनीपत, हरियाणा।

मोहित (22 वर्ष) पुत्र शिव नारायण सिंह निवासी गढ़ी बोर, थाना अरुण स्टेट, जिला रोहतक, हरियाणा।

राहुल (22 वर्ष) पुत्र राजेंद्र निवासी सीतावली, थाना मुहाना, जिला सोनीपत, हरियाणा।

हरेंद्र उर्फ बिट्टू (32 वर्ष) पुत्र हुकुमचंद निवासी फाजिल पुर, थाना सेक्टर 27, सोनीपत, हरियाणा। कप्तान की कार्यशाली की चौतरफा का प्रशंसा की ज रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad