



न्यूरिया: [पीलीभीत] हज़रत मखदूम अली शाह मियां रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर इस वर्ष 108वां सालाना उर्स ए पाक अकीदत और शान ओ शौकत के साथ शुरू हुआ, मेला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा! मोहम्मद नदीम की रिपोर्ट मोहल्ला तिगरी मे स्थित हज़रत मखदूम अली शाह मियां रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर इस वर्ष 108वां सालाना उर्स ए पाक अकीदत और शान ओ शौकत के साथ मनाया जाएगा। उर्स का आगाज़ आज से हो गया और यह पाँच दिनों तक चलेगा। मेला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। उर्स की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर पंचायत ने साफ सफाई कि व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं। मेला ग्राउंड की साफ-सफाई जेसीबी मशीनों से कराई गई है, ताकि अकीदतमंदों को असुविधा न हो। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि जुल्फिकार अहमद उर्फ़ गुड्डू केके ने जिम्मेदियां देकर काम कराए। अंजुमन रशीदी मेला कमेटी के अध्यक्ष मो. जफर ने बताया कि 21 अप्रैल को ….
तकरीरी, 22 से 24 अप्रैल तक कव्वालियों की महफ़िलें रहेंगी। इसके बाद 25 अप्रैल को कुल शरीफ़ की फ़ातिहा अदा की जाएगी। दरगाह परिसर को सजाया जा रहा है। लंगर और धार्मिक आयोजनों की व्यवस्था की गई है। देशभर से अकीदतमंदों के आने की उम्मीद हैं।






















































