‘आईएएस एल वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रभार वापिस लिया गया है’..

लखनऊ: योगी सरकार ने देर रात्रि कई जनपद के डीएम सहित 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये! Ashok Gulati editor in chief/मोहम्मद नदीम buro chief की रिपोर्ट योगी सरकार ने सोमवार की देर रात्रि 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। इसमें कई जिलों के डीएम का भी तबादला किया गया है।
स्मरणीय है कि आईएएस एल वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रभार वापिस लिया गया है। आईएएस अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ प्रमुख सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।डीएम हापुड़ प्रेरणा शर्मा को निदेशक सूडा बनाया गया है। उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण अभिषेक पांडे को डीएम हापुड़ बनाया गया है। सीडीओ गोरखपुर संजय कुमार मीणा को उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण बनाया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ शाश्वत त्रिपुरारी को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर बनाया गया है।
डीएम बरेली रविंद्र कुमार सेकेंड को डीएम आजमगढ़ बनाया गया है। डीएम आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल को विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय बनाया गया है। डीएम अंबेडकर नगर अविनाश सिंह को डीएम बरेली बनाया गया है। अनुपम शुक्ला को डीएम अंबेडकर नगर बनाया गया है।
डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी को विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनाया गया है। डीएम झांसी अविनाश कुमार को डीएम गाजीपुर बनाया गया है। डीएम महोबा मृदुल चौधरी को डीएम झांसी बनाया गया है। सचिव उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड गजल भारद्वाज को डीएम महोबा तथा डीएम संत कबीरनगर महेंद्र सिंह तंवर को डीएम कुशीनगर बनाया गया है।
डीएम कुशीनगर विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव मुख्यमंत्री, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आलोक कुमार को डीएम संत कबीरनगर बनाया गया है। डीएम भदोही विशाल सिंह को विशेष सचिव संस्कृति विभाग एवं निदेशक सूचना तथा संस्कृति बनाया गया है।
उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद शैलेश कुमार को डीएम भदोही बनाया गया है।
वाराणसी के डीएम रहे एस राजलिंगम को वाराणसी का कमिश्नर बनाया गया है। कमिश्नर कौशलराज शर्मा को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया डीएम बनाया गया है।






















































