चंपावत : [डीएम की सराहनीय पहल] क्रिकेट मैच के माध्यम से”नशा नहीं,”नशा नहीं, ज़िन्दगी चुनें” का संदेश! Ashok Gulati editor in chief/चमन भदोरिया ब्यूरो चीफ/ राजीव गुप्ता संवाददाता की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

चंपावत : [डीएम की सराहनीय पहल] क्रिकेट मैच के माध्यम से”नशा नहीं,”नशा नहीं, ज़िन्दगी चुनें” का संदेश! Ashok Gulati editor in chief/चमन भदोरिया ब्यूरो चीफ/ राजीव गुप्ता संवाददाता की रिपोर्ट

चम्पावत क्रिकेट एसोसिएशन ने चल्थी ग्राउंड में एक विशेष क्रिकेट मैच का आयोजन किया। इस मैच का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना था।

इस विशेष मैच में दो टीमें आमने-सामने रहीं — प्रशासन 11 और सीएयू की संयुक्त(पुरुष और महिला) टीम। दोनों टीमों ने “नशा नहीं, ज़िन्दगी चुनें” का संदेश देते हुए खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। सीएयू टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीतकर युवाओं को प्रेरणादायक संदेश दिया कि स्वस्थ जीवन ही श्रेष्ठ जीवन है।

मैच से पहले जिलाधिकारी श्री नवनीत पाण्डे ने देवभूमि क्रिकेट ग्राउंड चल्थी में खिलाड़ियों की सुविधा हेतु बनाए गए ‘सामुदायिक चेंजिंग रूम सह (cum) शौचालय’ का विधिवत शुभारंभ किया। इस पहल से स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर खेल वातावरण मिलेगा और खेल संस्कृति को और मजबूती मिलेगी।

प्रशासन एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 151 रन बनाए। राहुल महर ने 31, पंकज पाठक ने 25, गणेश पांडे ने 23 रन बनाए। जवाब में सीएयू की टीम से यश के 74 और मुस्कान के 52 रन की बदौलत दो विकेट खोकर 15वे ओवर में मैच जीत लिया। यश मैन ऑफ द मैच चुने गए।

मैच के दौरान युवाओं, छात्रों और आम जनता की बड़ी भागीदारी रही। सभी ने नशामुक्ति के इस संकल्प को अपनाते हुए ज़िंदादिली से इस प्रयास का समर्थन किया।

जिलाधिकारी ने कहा, “खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम है। इस प्रकार की गतिविधियाँ युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचाने का रास्ता दिखाती हैं।”ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025” का लक्ष्य उत्तराखंड को एक नशामुक्त और स्वास्थ्यप्रधान राज्य बनाना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad