
Ramnagar: स्कूटी मैंअवैध गांजा तस्करी, पुलिस की तीसरी [आंख ] से नहीं बच पाए तस्कर, दो गिरफ्तार! Ashok Gulati editor in chief
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में “Drug Free Devbhoomi” कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सूर्य प्रकाश आर्या पुत्र प्रकाश चन्द्र आर्या नि० टेड़ा रोड रामनगर , जतिन रावत पुत्र स्व० श्री चन्दन सिंह नि० टेड़ा रोड लखनपुर रामनगर को चैकिंग के दौरान लदुआचौड़ बेण्ड गर्जिया रामनगर से स्कूटी नं0 uk19b 5867 में कुल 03.040 कि०ग्रा० अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम में उ0नि0 जोगा सिंह,उ०नि० राजवीर सिंह,हे०का० तालिब हुसैन,कानि० संजय कुमार,कानि० बिजेन्द्र गौतम थे ।






















































