
हल्द्वानी: नैनीताल जिला मजिस्ट्रेट ने सात एसडीएम के कार्य क्षेत्रमें बदलाव किया,परितोष वर्मा को कालाढूंगी, राहुल शाह हल्द्वानी एसडीएम होंगे! Ashok Gulati editor in chief | डीएम नैनीताल ने सात एसडीएम के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है। एसडीएम कालाढूंगी को रेखा कोहली को हल्द्वानी एसडीएम का चार्ज सौंपा है। वहीं एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा को कालाढूंगी का चार्ज दिया गया है।






















































