नवनियुक्त जिलामंत्री चंपावत नवीन भट्ट को मिठाई खिलाते टनकपुर अध्यक्षआबिद हुसैन सिद्दीकी,जिला अध्यक्ष चमन भदोरिया सहित पत्रकार साथी’..


टनकपुर: [चंपावत] पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] इकाई की बैठक मे नवनियुक्त जिलामंत्री चंपावत नवीन भट्ट का अभूतपूर्व स्वागत, आगामी संगठन के कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा ! [ राजीव गुप्ता की रिपोर्ट ] आज पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) टनकपुर इकाई के पदाधिकारियो के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में यूनियन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान पत्रकार प्रेस परिषद संगठन के जिला अध्यक्ष चमन भदोरिया, नगर अध्यक्ष आबिद हुसैन सिद्दीकी, सूरी पंत, शंकर जोशी, शुभम गौड़, राजीव गुप्ता, पुष्कर मेहर, रोहित उप्रेती, मयंक पंत ने संगठन द्वारा आने वाले महीनों में होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की । साथ ही संगठन को मजबूती देने और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों से वार्ता की गई। कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला मंत्री नवीन भट्ट का स्वागत किया गया। नवनियुक्त जिला मंत्री ने प्रदेशअध्यक्ष अशोक गुलाटी, जिला अध्यक्ष का आभार करते हुए कहा कि वह संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन उत्तराखंड में मजबूत होता जा रहा है, आनेवाले समय में भारत में उत्तराखंड सबसे मज़बूत संगठन होगा। इससे पूर्व टनकपुर इकाई ने नवनियुक्त जिला मंत्री नवीन भट्ट का स्वागत किया।






















































