(ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
काशीपुर,16 जनवरी। स्थानीय निकाय के चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे भाजपा के दिग्गजों का आगमन तेज हो गया है ।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने ने भाजपा से मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली के सर्मथन में वैशाली कालोनी में आयोजित नुक्कड़ सभा में आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल पर मुहर लगाकर दीपक बाली को जिताने की अपील की।इसके अतिरिक्त सांसद भट्ट ने चामुण्डा मंदिर चौक,कुमांयूं कालोनी में भी नुक्कड सभाओं में दीपक बाली को जिताने की अपील की। यहां अजय शर्मा,तेजवीर सिंह,विधायक त्रिलोक सिंह चीमा,गुरविंदर सिंह चण्डोक,खिलेन्द्र चौधरी, डा.गिरीश तिवारी,मोहन बिष्ट आदि उपस्थित थे।