[राजीव कुमार की खास रिपोर्ट]
टनकपुर [चंपावत] sthaniya गांधी मैदान में हरेला क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का कलश यात्रा व आकर्षक झांकी के साथ शुभारम्भ हो गया है । इस मेले की भोला दत्त व रघुवर दत्त गहतोड़ी के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया । 14 व 15 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम के तहत आज टनकपुर शारदा घाट से गांधी मैदान तक छोलिया नृत्य और कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओ , छोलिया दलों व स्थानीय लोगो ने प्रतिभाग किया । हरेला क्लब के अध्यक्ष अजय गुरुरानी ने बताया कि इस अवसर पर कलश यात्रा व झांकियां निकली गयी उद्घाटन, दीप,प्रज्वलन, के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न शिक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मेधावी छात्रों, खिलाड़ीयों, एवं टॉपर छात्रों का सम्मान व हरेला छात्रवृति वितरण सब जूनियर व जूनियर स्कूली बच्चों
की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ,रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे|
संरक्षक धर्मेंद्र चंद डीडी धामी धीरेंद्र खर्कवाल अजय गुरुरानी, एम एन जोशी , …..
अनिल गडकोटी, अजय देउपा एडवोकेट एल डी गहतोड़ी कैलाश गहतोड़ी कैलाश गडकोटी अमित जोशी सुमन वर्मा हैमा जोशी सुनीता गहतोड़ी विधा जुकरिया सहित आदि लोग मौजूद थे