चंपावत। चंपावत: ‘लो वोल्टेज’ की समस्या से ‘जूझ’ रहे ‘आदि विहार कलोनी नागनाथ वार्ड’ के विद्युत उपभोक्ता का गुस्सा फूटा, ✔️ विद्युत विभाग के अधिकारी को दिया ज्ञापन ! सूरी पंत ब्यूरो चीफ आदि विहार कलोनी नागनाथ वार्ड में सिंगल फेस लाइन होने से, सभी विद्युत् उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। लो वोल्टेज की समस्या के कारण ही समय-समय पर विद्युत उपकरण (सी.एफ.एल वल्व, इन्डक्शन चूल्हा, केतली गीजर, टेलीविजन) भी
खराब हो रहे हैं। जिसके कारण उपभोक्ताओं को रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों का सामना तथा आर्थिक हानि भी
उठानी पड़ रही है। सिंगल फेस लाइन को ट्रिपल फेस लाइन में परिवर्तित करके हम सभी आदि विहार कलोनी निवासियों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने मे मदद की जाए।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि लो वोल्टेज की परेशानी को जल्द से जल्द हल की जाएगी
विद्युत विभाग को ज्ञापन देने में भुवन चन्द्र पंगरिया,सुनील मुरारी, दीपा कुँवर, जानकी खर्कवाल,राजू खर्कवाल,गिरीश खर्कवाल
संदीप वर्मा,पुष्कर शर्मा,पुष्कर दत्त भट्ट,मुकेश वर्मा,मुक्तेश वर्मा, मोहन चन्द्र खर्कवाल, मोहन चन्द्र जोशी, भैरव दत्त गहतोड़ी, छत्तर सिंह बोहरा, कुन्दन सिह लड़वाल, नीरज चौबे, पंकज भट्ट, कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, प्रकाश गड़कोटी नमन कलखुडिया आदि लोग मौजूद रहे। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ अधिकारियों का घिराव किया जाएगा।