कुंडा: [उधम सिंह नगर] क्षेत्र में संदिग्ध मौत के राज से पुलिस ने उठाया पर्दा!✍️ Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

😯मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, घटना को साधारण मौत का रूप देने का किया था प्रयास

✔️घटना के संदिग्ध प्रतीत होने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच करने के दिए थे निर्देश

✔️तौलिए से गला घोंटकर दिया था घटना को अंजाम

✔️घटना में प्रयुक्त तौलिए के साथ शातिर प्रेमी युगल गिरफ्तार।

   कुंडा: [उधम सिंह नगर] क्षेत्र में संदिग्ध मौत के राज से उधमसिंहनगर पुलिस ने उठाया पर्दा!✍️ Ashok Gulati editor in chief    31 अक्टूबर   को डायल 112 के माध्यम से थाना कुण्डा को सूचना प्राप्त हुयी  कि राख कालोनी बाबरखेडा  थाना कुण्डा में  एक व्यक्ति अपने कमरे में  मृत अवस्था में मिला है, उनके नाक से खून निकल रहा है शायद उनका मर्डर हुआ है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा मय  पुलिस  टीम के मौके पर पंहुचे, तथा सूचना देने वाले वेदपाल से जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि,वह मृतक का बेटा हैं तथा उसके  द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गयी थी, उक्त के  पिताजी नन्नूमल जो कि मूलरुप से ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा थाना शहजादनगर रामपुर के स्थायी निवासी है तथा प्रकास पाईप फैक्ट्री हरियावाला थाना कुण्डा में ड्राईवरी करते थे तथा यहां किराये के कमरे में अपनी दूसरी पत्नी सविता क साथ रहते थे ,और हम लोग अपने गांव कमरुद्दीन नगर रामपुर (उ0प्र) में रहते हैं, शायद उनका मर्डर किया गया है,मौके पर  पुलिस टीम द्वारा मृतक के शव को उलट पलटकर देखा तो मृतक के शरीर मे कोई भी बाहरी चोट व निशान नही बने थे, केवल नाक से खून निकला था, मृतक के साथ कमरे में रहने वाली दूसरी पत्नी सविता से जानकारी की गयी तो उसने बताया कि कल रात उसके पति नन्नूमल ने काफी ज्यादा शराब पी थी, मै रात को सो गयी थी तथा मेरे पति भी सो गये थे ,जब सुबह मैने अपने पति को हमारे नये मकान की तराई करने के लिए करीब 05:00 बजे उठाया तो वह नही उठे तथा उनके नाक से खून निकल था, मै घबरा गयी तथा मैने आस-पडोस तथा अपने पति के पहली पत्नी व उसके बच्चों को फोन के माध्यम से उक्त सम्बन्ध मे बताया, थोडी देर बाद पहली पत्नी व उसके बच्चे यहां आये व पहली पत्नी के पुत्र वेदपाल द्वारा पुलिस को 112 में सूचना दी गयी, मौके पर  पुलिस  द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम डाक्टर के पैनल द्वारा कराया गया,
6 नवंबर को वादी वेदपाल पुत्र नन्नूमल की तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा पर एफआईआर सं0 369/2024 धारा 103(2) बी0एन0एस0 बनाम साविता व आतिफ पंजीकृत किया गया, मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के द्वारा आदेशित किया गया, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त के सफल अनवारण हेतु थाना स्तर पर एक टीम गठित की गयी,दौराने विवेचना  प्रकाश में आया कि 30 अक्टूबर को थाना कुण्डा में नियुक्त का0-धर्मेन्द्र भारती रात्रि गश्त में ड्यूटी में था, समय करीब रात को 00.15 दौराने गश्त एक व्यक्ति बाइक में संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला जिससे का0 धर्मेन्द्र भारती ने रात्रि में घूमने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो का0 धर्मेन्द्र भारती ने उक्त व्यक्ति का आधार कार्ड की फोटो खींच ली, इसी आधार कार्ड की फोटो के आधार पर अभियुक्त आतिफ के पते को तस्दीक किया गया , 

शुक्रवार को तलाश मुल्जिमान व सुगारसी पतारसी के अभियुक्तगण को दौरान अभियुक्त आतिफ पुत्र पुत्तन निवासी ग्राम मगरमउ धमौरा थाना शहजादनगर जिला रामपुर उ0प्र0 व अभियुक्ता सविता पत्नी नन्नूमल निवासी ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा जिला शहजादनगर जिला रामपुर को हरियावाला थानाक्षेत्र कुण्डा से गिरफ्तार किया गया ,अभियुक्तगण से अलग-अलग पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि,वह पिछले 02 वर्ष से एक दूसरे को जानते है तथा एक-दूसरे से प्यार करते है , अभियुक्ता सविता का पति नन्नूमल काफी शराब पीता था तथा शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था,30.10.2024 को नन्नूमल द्वारा अत्यधिक शराब के नशे में सविता के साथ बहुत ज्यादा मारपीट की गयी तो यह बात सविता ने अपने प्रेमी आतिफ को बताया, दोनो ने मिलकर योजना बनायी कि आज नन्नूमल ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है आज सही मौका है इसे खत्म कर देते हैं। योजना के मुताबिक आतिफ उसी रात करीब 11.00 बजे सविता के कमरे में गया औऱ वह अपने साथ अंग्रेजी शराब का क्वार्टर तथा नीद की गोलियां लाया उन दोनो ने शराब के क्वाटर में नीद की गोली मिला दी तथा नन्नूमल जोकि, पहले से काफी शराब पीये हुआ था और अपने कमरे मे सोया था, उक्त को नीद की गोलियां मिली हुए शराब पिला दी ,मृतक के हाथ पांव को दुपट्टे से बांध दिये तथा तोलिया से उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर दी अभियुक्तगणों द्वारा बड़े ही शातिराना तरीके से योजना बनाकर मृतक की प्राकृतिक मृत्यु दिखाने की कोशिश की गई,लेकिन पुलिस की तत्परता व अभियुक्तगणों की सीडीआर के अवलोकन से घटना का अनावरण हुआ है।,अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है,आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-….

1-आतिक पुत्र पुत्तन निवासी मगरमउ धमोरा थाना शहजादनगर जिला रामपुर उत्तरप्रदेश हाल निवासी हरियावाला थाना कुण्डा उम्र-23 वर्ष जनपद ऊधमसिंहनगर।
2- सविता पत्नी नन्नूमल निवासी कमरुद्दीन थाना शहजादनगर उम्र- 35 वर्ष मुरादाबाद ।
बरामदगी –
1-मृतक के हाथ व पैर बांधने में प्रयुक्त 03 अदद दुपट्टे
02- मृतक का गला घोटने में प्रयुक्त 01तोलिया
03-नींद की टेबलेट मिलाई गयी अंग्रेजी शराब का अधभरा क्वार्टर
04- अभियुक्तगणों के मोबाइल फोन
05-मृतक नन्नूमल की मो0सा0
पुलिस टीम का विवरण-
1- प्रभारी निरीक्षक कुण्डा श्री हरेन्द्र चौधरी
2- उ0नि0 मनोहर चन्द थाना कुण्डा
3- उ0नि0 मनोज सिंह धौनी थाना कुण्डा
4- कानि0 492 धर्मेन्द्र भारती थाना कुण्डा
5- कानि0 101 कैलाश परिहार थाना कुण्डा
7- कानि0 1030 कुन्दन भौर्याल थाना कुण्डा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad