चंपावत: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस जिले में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया!✍️ Ashok Gulati editor in chief/सूरी पंत ब्यूरो चीफ

खबर शेयर करें -

चम्पावत 09 नवम्बर l✍️ Ashok Gulati editor in chief/सूरी पंत ब्यूरो चीफ



राज्य स्थापना दिवस के जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिले के विभिन्न राज्य आंदोलनकारियों को परिचय पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर नगर पालिका के अंतर्गत शहरी समृद्धि उत्सव योजनांतर्गत महिला समूहों द्वारा संचालित स्टालों की महिलाओं को,सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों,उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया*
   कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने राज्य निर्माण में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों, राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए सभी को उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 
   उन्होंने कहा कि मैं राज्य आंदोलन से  प्रत्यक्ष रूप से तो नहीं जुड़ा परन्तु उस समय हम स्कूल में पढ़ा करते थे तो समझता था कि किन कारणों व आवश्यकताओं हेतु उत्तराखंड अलग पर्वतीय राज्य स्थापना की आवश्यकता है उस समय सभी को लगता था कि लखनऊ से जो शासन चल रहा था वो पर्वतीय क्षेत्र के लिए उतना संवेदनशील नहीं था इसलिए अलग राज्य की  संकल्पना अत्यंत जरूरी था। इस भावना हेतु राज्य आंदोलन हुआ जिसमें कई आंदोलनकारियों ने अपनी कुर्बानी दी व अपना सर्वस्व न्योछावर किया इसी का परिणाम है कि अलग पर्वतीय राज्य का गठन हुआ। आज राज्य स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और हम कई आयाम प्राप्त कर चुके हैं और आगे भी हमने बहुत कुछ प्राप्त करना है। 
 उन्होंने कहा कि जनपद चम्पावत में आज 90% गांवों में सड़क सुविधा है,और 34 राजस्व ग्राम ऐसे छूटे हैं जिनमें हमने संकल्प लिया है कि जल्दी ही सड़क सुविधा दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि 2030 तक जितने भी राजस्व ग्राम हैं उन्हें लोकल मार्ग से जोड़ा जायेगा। साथ ही कहा कि लगभग 72 ऐसे तोक हैं जहां बिलजी सुविधा नहीं है वहां हम 1 साल के भीतर यूपीसीएल और पिटकुल के माध्यम से जल्दी ही बिजली सुविधा से जोडेंगे। संचार सुविधा को दुरस्त करने हेतु जनपद में 39 मोबाइल टॉवर संचालित करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। जलजीवन मिशन अंतिम चरण में है लगभग सभी लोगों को पानी की सुविधा मिल चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जल संरक्षण का संकल्प लेना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जल संरक्षण बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं साथ ही कहा कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा सुचारू है साथ ही जनपद में 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट का अस्पताल निर्माणाधीन है जो जल्दी बनकर तैयार हो जायेगा। जनपद में गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी शुरू हो गई है। साथ ही नई 108 एंबुलेंस सेवा भी जल्दी ही मिलने वाली हैं। हम भविष्य में स्वास्थ सुविधाओं को और बेहतर करेंगे।
शिक्षा के क्षेत्र में हम राज्य स्तर साक्षरता दर प्राप्त कर रहे हैं। जनपद में 11 पीएम श्री विद्यालय आदर्श विद्यालय के मानकों पर विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के आयाम में हमने बहुत प्रगति की है और निरंतर आगे भी बढ़ना है।
उन्होंने कहा कि 2030 तक सतत् विकास के लक्ष्य के साथ साथ हम आदर्श जनपद के लक्ष्य को भी हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं।
आज जनपद में विभिन्न योजनाएं गोल्ज़्यू कोरिडोर, टनकपुर बस अड्डा, शारदा कॉरिडोर व पूर्णागिरी रोपवे आदि अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित हैं।
कृषि के क्षेत्र में भी जनपद आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में एप्पल मिशन के तहत 100 से अधिक काश्तकार के सेब के बागान विकसित हो गए हैं जो कि स्थानीय लोगों का आय का साधन बन गया है इसी प्रकार कीवी मिशन में हमें सफलता मिली है।
इस अवसर पर कहा कि सभी उत्तराखण्डियों को राज्य स्थापना दिवस के 25वें रजत जयंती के प्रवेश होने पर हमें यह संकल्प लेना है कि जनपद को आदर्श जनपद बनाना है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, राज्य आंदोलकारी शंकर दत्त पाण्डे,श्याम नारायण पाण्डे,बहादुर सिंह फर्त्याल,नवीन मुरारी,सहायक निबंधक सहकारिता सुभाष गहतोड़ी आदि ने सभी राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्य व दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करना चाहिए इस हेतु प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना जरूरी है। उन्होंने सभी राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलकारियों को नमन करते हुए सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि हमने कई साथियों के साथ उत्तराखंड राज्य आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसका परिणाम है आज उत्तराखंड अपनी रजत जयंती के शुभारंभ में प्रवेश कर रहा है ये हमारे लिए बड़े गर्व भी बात है। आज हम कई क्षेत्रों में बहुत आगे बढ़े हैं।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग (एनआरएलएम) की सोनू भण्डारी जिन्होंने पाँच लाख, रेखा बोहरा ने चार लाख व हेमा उपाध्यक्ष ने सात लाख की आय अर्जित कर इन महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ के रूप में सम्मानित किया।

 राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित गोविन्दी देवी, स्वंय सहायता समूह की मीना देवी एवं स्ट्रीट वेंडर योजना से लाभान्वित प्रकाश जोशी व गिरीश दत्त जोशी को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।  साथ ही हिमालयन क्राफ्ट आजीविका स्वयं सहायता समूह की माहेश्वरी देवी व रेखा माहरा, स्कन्दमाता आजीविका स्वयं सहायता समूह की नीतू बोहरा व रेखा मौनी, आदि शक्ति आजीविका स्वयं सहायता समूह की रेनू भटट् व  बगौली जानकी, सहारा आजीविका स्वयं सहायता समूह ज्योति सैन व पुष्पा पन्त, लक्ष्मी आजीविका स्वयं सहायता समूह की ज्योति देवी, नागनाथ आजीविका स्वयं सहायता समूह की रितिका आर्या, कूष्माण्डा आजीविका स्वयं सहायता समूह की नेहा देवी, महिला शक्ति आजीविका स्वयं सहायता समूह की सीमा देवी व कमला मेहरा, डेजी क्रिएशन्स आजीविका स्वयं सहायता समूह की नाहिर व माया देवी, आस्था आजीविका स्वयं सहायता समूह की शीला देवी को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
    राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। जिनमें निबन्ध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में साक्षी पाण्डेय कक्षा 8 ए०बी०सी० एल्मा मेटर  ने प्रथम, शिवानी रावत कक्षा 8 रा०बा०ई०का० चम्पावत ने  द्वितीय तथा प्रियंका जोशी कक्षा 8 एम०बी०एस० विद्या मन्दिर मुडियानी चम्पावत ने तृतीय स्थान हासिल किया,जिन्हें सम्मानित किया गया। 
निबन्ध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में लधिमा पाण्डेय कक्षा 9 केन्द्रीय विद्यालय चम्पावत को प्रथम, मनीषा तिवारी कक्षा 12 रा०बा०इ०का० चम्पावत को द्वितीय तथा गीतांजलि पुजारी कक्षा 10 एम०बी०एस० रा०उ०मा०वि० फॅगर चम्पावत को तृतीय स्थान मिला जिन्हें सम्मानित किया गया। पेन्टिंग प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में अर्पित रंसवाल कक्षा 8 ए०बी०सी० एल्मा मेटर स्कूल चम्पावत को प्रथम, रितिक कुमार कक्षा 7 एम०बी०एस० विद्या मन्दिर मुडियानी चम्पावत को द्वितीय, अंशित जुकरिया कक्षा 8 एम०बी०एस० ए०बी० सी. एल्मा मेटर चम्पावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिन्हें सम्मानित किया गया। पेन्टिंग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में वरदा जोशी कक्षा 11 रा०३०का० चम्पावत को प्रथम, सोनू कक्षा 11 रा०बा०३०का० चम्पावत को द्वितीय, सुहानी बोहरा कक्षा 9 एम०बी०एस० ए०बी० सी. एल्मा मेटर चम्पावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिन्हें सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में मार्डन इण्टर कालेज चम्पावत को प्रथम, रा०बा०ई०का० चम्पावत को द्वितीय एवं एम०बी०एस० चम्पावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिन्हें सम्मानित किया गया।
   इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी चंपावत के नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई।....

   

अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा,ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल,चंपावत रेखा देवी, राज्य आंदोलकारी बशन्त तड़ागी शंकर दत्त पाण्डे,श्याम नारायण पाण्डे,बहादुर सिंह फर्त्याल,नवीन मुरारी,हरगोविंद बोहरा, हरीश पांडे,सुधीर साह, खीम सिंह बिष्ट,आदि राज्य आंदोलन कारियों,जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिक के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।इस दौरान विभिन्न विभागों,स्वयं सहायता समूहों आदि के द्वारा विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया,जिसके माध्यम से उपस्थित जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया गया।जनता द्वारा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को भी खरीदा गया।
कार्यक्रम का संचालन जीवन कलौनी द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad