Kashipur:छठ पूजा पर्व स्नान को प्रारम्भ होने में कुछ ही घंटे शेष, नहर एवम घाटों की सफाई से श्रद्धालु संतुष्ट नहीं?

खबर शेयर करें -

”महादेव नहर, किनारे बने स्नान घाटों में हुई सफाई से श्रद्धालु संतुष्ट नहीं”….

( ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
काशीपुर, 4 नवम्बर । पूर्वाचलवासियों के प्रसिद्ध त्योहार छठ पूजा पर्व के प्रारम्भ होने में मात्र कुछ ही घंटे शेष हैं, परंतु पूर्वाचल छठ सेवा एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों के द्वारा
उक्त संबंध में 19 अक्टूबर 2024को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद भी महादेव नहर और उसके किनारे बने स्नान घाटों में हुई सफाई से श्रद्धालु संतुष्ट नहीं हैं ।
समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद के अनुसार उनके द्वारा दिए ज्ञापन में उपजिलाधिकारी द्वारा सिचाई विभाग और स्थानीय प्रशासन को तत्काल र्निदेशित किये जाने के बाद भी अभी तक सफाई कार्य पूरी तरह से नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि छठ पूजा पर्व जो कि 5 नवम्बर से 8 नवम्बर 2024 तक मनाया जायेगा। इस पर्व पर चैती मोड़ के समीप महादेव नहर के किनारे बने घाटों पर व्रतधारी महिला पुरुष जल में स्नान ध्यान कर सूर्य को अर्घ देकर पूजा करते हैं। दिनेश प्रसाद के अनुसार काशीपुर विधान सभा में लगभग 40 हजार पूर्वांचलवासी निवास करते हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने दर्जा राज्य मंत्री विनय रुहेला और वरिष्ठ भाजपाई डा.गिरीश तिवारी से उक्त समस्या के बारे में वार्ता की उन दोनों ने ही जिलाधिकारी और स्थानीय प्रशासन से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है । उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने भी आश्वस्त किया है कि वह स्वयं
मौका मुआयना कर छठ पर्व के प्रारम्भ होने से पूर्व नहर एवम घाटों की पूरी तरह से सफाई कार्य करवा कर समस्याओ का समाधान करवा देंगे इसके लिए संबंधित विभागों को पुनः र्निदेशित कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad