
चम्पावत 29 अक्टूबर |सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस (एकता दिवस) के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ!✍️ Ashok Gulati editor in chief
सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस (एकता दिवस) के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन चम्पावत में रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार राष्ट्र के महानायक, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर जिला कीड़ा क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट के नेतृत्व में *रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन चंपावत से गोरल कर मैदान तक किया गया। रन फॉर यूनिटी सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया।
दौड़ में लगभग 65 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी, आरआई महेश चंद्र, खेल विभाग के प्रशिक्षक व स्टाफ सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ी व अन्य उपस्थित रहे।






















































