breaking Haldwani: ‘आयुक्त कुमाऊं’ का लोकप्रिय होता जनता दरबार: जमीनों में फर्जीवाड़ा, विदेश मैं नौकरी का झांसा, भूमि विवाद, सहित अतिक्रमण शिकायतों की भरमार!✍️ Ashok Gulati editor in chief एक्सक्लूसिव

खबर शेयर करें -

‘उत्तराखंड के लोकप्रिय कुमायूं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत का ‘दो टूंक’ कहना है, ‘सही बोलोगे’ तो बचोगे, नहीं तो दिवाली में ‘जेल की रोटी’ खाओगे, फरियादियों की देर रात तक समस्याओं को सुनते रहे कमिश्नर…

Haldwani: आयुक्त का जनता दरबार: जमीनों में फर्जीवाड़ा, विदेश मैं नौकरी का झांसा, भूमि विवाद, सहित अतिक्रमण शिकायतों की भरमार!✍️ Ashok Gulati editor in chief एक्सक्लूसिव/जनता दरबार में हर शनिवार को सनसनीखेज फर्जीवाड़ा के मामले प्रकाश में आ रहे हैं, जिससे दांत पर पर उंगली दबाने पर मजबूर हो जा रहा है, इस बार फर्जीवाड़ा में जिले के बसगांव ग्राम से एक मामला सामना आया जिसमें गांव के मनोज सिंह ने लगभग 13 नाली 07 मुट्ठी भूमि मुरलीधर जोशी और जयकिशन जोशी से खरीदी है। मनोज सिंह ने बताया कि भूमि के असली मालिक से वह कभी नहीं मिले और सीधा इसी साल की 16 अगस्त को नैनीताल सब रजिस्ट्रार के यहां रजिस्ट्री के लिए मिले। इसके साथ ही उन्होंने रजिस्ट्री में 14 लाख का चेक सबूत के तौर पर लगाया है जिसे खरीदार ने अभी तक भुनाया नहीं है। गांव वालों का कहना है कि जिसके नाम पर भूमि दर्ज है उन दो व्यक्तियों को पिछले 70 सालों में कभी नहीं देखा गया। मामले की संदिग्धता को देखते आयुक्त ने रजिस्ट्री में बेचने वालों के आधार कार्ड की मौके पर ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से जांच कराई जिसमें दोनों के आधार कार्ड नम्बर फर्जी पाए गए। जो मोबाइल नम्बर खरीदार मनोज सिंह ने रजिस्ट्री में दिया है वह भी हरीश पांडेय नामक व्यक्ति का सामने आया। जिसके नाम पर उसी दिन जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी भी हुई है। जो सीधे तौर पर जमीनों की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी दर्शाता है इस पर आयुक्त ने मामले को लैंड फ्रॉड समिति में रखने, मामले की तह तक जाने और गहन जांच पड़ताल की बात कही।धोखाधड़ी का ऐसा ही दूसरा मामला विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आया है। पिथौरागढ़ थल के अशोक दिल्ली में एक होटल में कम करते थे। लगभग 1 साल पहले गुरजिंदर सिंह नामक व्यक्ति से होटल में मिले जिन्होंने उन्हें मॉस्को भेजने का वायदा किया। जिसके एवज में एक लाख 73 हजार रुपए लिए और मॉस्को भी नहीं भेजवाया। गुरविंदर सिंह ने आयुक्त के सामने गलती स्वीकार की और मौके पर अशोक को 40 हजार गूगल पे किए। बाकी रकम 10 दिन के भीतर देने की बात कही।….

फर्जीवाड़ा के संदर्भ में आयुक्त ने क्या कहा आप भी सुने

दो दिन पहले आयुक्त ने एमबीपीजी कॉलेज के पास 7:30 बजे के करीब जावेद नामक व्यक्ति को ओवरलोडिंग में पकड़ा था। वह अपनी स्कूटी से चार लोगों के सफर कर रहे थे जिस पर आयुक्त ने शनिवार को एआरटीओ के साथ सभी को कार्यालय में तलब किया। एआरटीओ ने बताया कि जावेद के पास ड्राइविंग लाईसंेस व वाहन का इंश्योरेंश नही था। जिस पर परिवहन विभाग ने कुल 6000 रूपये का जुर्माना लगाया गया साथ ही जावेद की स्कूटी भी एक माह के लिए सीज की गई।….

आयुक्त ने कहा कि प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर दोपहिया वाहनों के लिए दिशा निर्देश जारी किये जाते है जिससे कि दुर्घटनायें कम हों लेकिन कुछ लोग आज भी दोपहिया वाहनों में बिना हैल्मेट एवं ओवरलोड होकर चलते है जो उचित नही है।…..

देवलचैड बन्दों बस्ती कालोनीवासियों ने बताया कि उनकी कालोनी मे 12 फीट का रास्ता था लेकिन अतिक्रमण के कारण बीच में रास्ता 3 फीट का कर दिया गया है जिससे आवागमन मे काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। आयुक्त ने कहा उक्त की जांच के उपरान्त ही कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा एक और सनसनी केस मामला आया है धोखाधड़ी का ऐसा ही दूसरा मामला विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आया है। पिथौरागढ़ थल के अशोक दिल्ली में एक होटल में कम करते थे। लगभग 1 साल पहले गुरजिंदर सिंह नामक व्यक्ति से होटल में मिले जिन्होंने उन्हें मॉस्को भेजने का वायदा किया। जिसके एवज में एक लाख 73 हजार रुपए लिए और मॉस्को भी नहीं भेजवाया। गुरविंदर सिंह ने आयुक्त के सामने गलती स्वीकार की और मौके पर अशोक को 40 हजार गूगल पे किए। बाकी रकम 10 दिन के भीतर देने की बात कही।…

[लोकप्रिय कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत अशोक गुलाटी editor-in-chief से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए’]…

दो दिन पहले आयुक्त ने एमबीपीजी कॉलेज के पास 7:30 बजे के करीब जावेद नामक व्यक्ति को ओवरलोडिंग में पकड़ा था। वह अपनी स्कूटी से चार लोगों के सफर कर रहे थे जिस पर आयुक्त ने शनिवार को एआरटीओ के साथ सभी को कार्यालय में तलब किया। एआरटीओ ने बताया कि जावेद के पास ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन का इंश्योरेंश नही था। जिस पर परिवहन विभाग ने कुल 6000 रूपये का जुर्माना लगाया गया साथ ही जावेद की स्कूटी भी एक माह के लिए सीज की गई।

आयुक्त ने कहा कि प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर दोपहिया वाहनों के लिए दिशा निर्देश जारी किये जाते है जिससे कि दुर्घटना में कम हों लेकिन कुछ लोग आज भी दोपहिया वाहनों में बिना हैल्मेट एवं ओवरलोड होकर चलते है जो उचित नही है। देर रात तक फरियादियों की समस्या को सुनते रहे और उसकी तत्काल समाधान भी आयुक्त करते रहे, जिसमें मुख्य समस्या भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद व अतिक्रमण, सड़क, ब्याज में धनराशि देना, ट्रांसफर आदि से सम्बन्धित शिकायतें आईं। दूर दराज से आए फरियादियों का कहना था, कमिश्नर साहब भी ऐसे अक्सर हैं जहां न्याय की उम्मीद रहती है। बरहाल आयुक्त का जनता दरबार पूरे कुमाऊं में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका मुख्य कारण तथाकथित लोगों की गई फर्जीवाड़ा की मामले में खुल रही है। जनता इस ‘कमिश्नर दरबार’ की प्रशंसा करते नहीं थक रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad