”पत्रकार प्रेस परिषद [इंडिया] कुमायूं मंडल अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने कहां पत्रकारिता की आड़ लेकर बदनाम करने इन तथाकथित फर्जी पत्रकार दंपति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को बधाई दी है”….
खटीमा: ‘पत्रकारिता’ की आड़ में ‘हनीट्रैप’ कर लाखों रुपए जबरन पैसा वसूली करने वाले वाले तथाकथित पत्रकार वैभव अग्रवाल दंपति गिरफ्तार$ ✍️ Ashok Gulati editor in chief/विवरण के मुताबिक
एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी
विगत 23 अक्टूबर को वादी श्री जगदीश चन्द्र जोशी पुत्र बाला दत्त जोशी निवासी वार्ड न0-14 खटीमा थाना खटीमा द्वारा तहरीर दी गयी कि वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासीगण शिव कालौनी वार्ड न0-17 खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ0सि0नगर द्वारा वादी को पूजा पाठ के लिये अपने घर पर बुलाया तथा दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वो बेहोश हो गये। दोनों पति पत्नी द्वारा उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाई गई और उनकी फोटो व वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी देने लगे और उनसे 2,57000/रु0 मय एक मो0 फोन अब तक ले चुके हैं। इनके उत्पीड़न से वह काफी परेशान हो गया है ये लोग बार बार वाडियो फोटो वाययल करने की धमकी दे रहे है तथा और पैसों की माँग कर रहे हैं। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वादी श्री जगदीश चन्द्र जोशी की तहरीर के आधार पर थाना खटीमा में FIR NO-347/24 अन्तर्गत धारा 308(5) BNS बनाम वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासीगण शिव कालौनी वार्ड न0-17 खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ0सि0नगर पंजीकृत किया गया ।….
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-–
घटना की गम्भीरता को देखते हुये उच्चाधिकारियों द्वारा पूरे प्रकरण कि गहनता से विवेचना करने के निर्देश दिये गये ,दोनों नामजद के बारे में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि थाना खटीमा में पूर्व में भी वैभव अग्रवाल के विरुद्व एक रंगदारी का अभियोग पंजीकृत है जो मा0 न्यायालय में विचाराधीन है। पूछताछ हेतु दोनों पति पत्नी को थाने बुलाया गया तथा दोनों से अलग-अलग गहनता से पूछताछ की गई और दोनों के मोबाईलों को चैक किया गया तो दोनों के मोबाईल मे वादी की फोटो तथा वीडियो मौजूद मिली। दोनों के द्वारा संयुक्त रुप से अपनी गलती की माँफी मागते हुये बताया कि हम दोनों पति पत्नी पत्रकारिता व सूचना अधिकार की आड़ मे लोगों को डराते धमकाते हैं। पंडित जगदीश चन्द्र जोशी हमारे यहा पूजा करने आते थे। ये शिक्षा विभाग से रिटायर्ड थे इनके पास पैसा बहुत है हमको लालच आ गया था, जिस कारण हमने षडयंत्र के तहत इनकी फोटो तथा वीडियो बना ली थी और वीडियो व फोटो को वायरल करने का डर दिखा कर इनसे पैसे वसूल करते थे । पूछताछ मे बबीता अग्रवाल उर्फ विधि द्वारा बताया गया कि मैं आरटीआई कार्यकर्ता हूँ सूचना अधिकार का डर दिखाकर हम लोगों को डराते धमकाते हैं । अभियुक्तगण को मोबाईल में अन्य लोगों से भी चैटिंग की गयी है जिसकी जाँच की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोगः-
1-FIR NO-347/24 अन्तर्गत धारा308(5)) BNS
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1-वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा,
2-बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल
निवासीगण शिव कालौनी वार्ड न0-17 खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ0सि0नगर
बरामद मालः-
➡️ दो मोबाईल
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1-FIR NO- 263/22 अन्तर्गत धारा 384/511बनाम वैभव अग्रवाल चालानी थाना खटीमा| इधर दूसरी ओर”पत्रकार प्रेस परिषद [इंडिया] कुमायूं मंडल अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने कहां पत्रकारिता की आड़ लेकर बदनाम करने इन तथाकथित फर्जी पत्रकार दंपति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को बधाई दी है’|उन्होंने जनता से आवाहन किया है कोई भी व्यक्ति अपने आप को पत्रकार कहकर ब्लैक मेल करने का प्रयास करता है, तो आप तत्काल हमें व पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दें ताकि उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। पत्रकार प्रेस परिषद कुमाऊं मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कुछ तथाकथित लोग पत्रकारिता की आड़ में लेकर इसे बदनाम कर रहे हैं।