

[ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट]
काशीपुर, 23 अक्टूबर। उधमसिंह नगर एसोसिएशन आफ इंडिपेंडेंट स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए काशीपुर क्षेत्र के दों स्कूलों को सम्मानित किया गया।
समर स्टडी हाल स्कूल कुण्डेश्वरी की प्रधानाचार्य श्रीमति मुक्ता सिंह तथा ओरिसन स्कूल की प्रबंधिका श्रीमति उमा वात्सल्य को एजूकेशन स्लार्टॅवार्ट एवार्ड से सम्मानित किया ।यह एवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी बी एस सी देहरादून के क्षेत्रीय निदेशक मनीष अग्रवाल के कर कमलों द्वारा प्रदान किये गए। एवार्ड मिलने पर समर स्टडी हाल स्कूल के उप प्रधानाचार्य अनुज भाटिया, ओरिसन स्कूल के प्रधानाचार्य जगतार सिंह पन्नू, स्कूल के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने बधाई दी है।






















































