Bageshwar: पुलिस लाईन में हुआ परेड एवं मासिक अपराध गोष्ठी का आजोजन, 💥उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 14 पुलिस अधि0/कर्म0 को उत्साहवर्धन हेतु एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित@

खबर शेयर करें -

✔️महिला व बच्चों से सम्बन्धित मामलों पर त्वरित संज्ञान लेने एवं थाने में आने वाले पीड़ितों/शिकायतकर्ता की शिकायत पर अति शीघ्र कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण प्राथिमिकता के आधार पर करने के दिये निर्देश।

✔️लम्बित प्रार्थना पत्रों की थाना/शाखावार की समीक्षा, CM पोर्टल/CCTNS/ सिटीजन पोर्टल व अन्य माध्यमो से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण के दिये निर्देश।

बागेश्वर विशेष सवाददाता आज पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर आर घोडके (IPS) द्वारा सर्वप्रथम पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कंडारी की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड पर साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस बल के साथ स्वयं भी रनिंग करते हुए अच्छी फिटनेस के लिये प्रेरित किया गया। परेड के दौरान दौड़, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, सैल्यूट ,स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया साथ ही SLR रायफल व पिस्टल को खोलने, जोडने का अभ्यास कराया गया, जिसमें सभी थाना/शाखा/पुलिस कार्यालय/पुलिस लाईन के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मासिक अपराध गोष्ठी

सभागार में एस0पी0 द्वारा जनपद के समस्त थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों का सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी ली गयी।
मासिक गोष्ठी के दौरान सम्बन्धितों को दिये सख्त व कड़े निर्देश।


➡️-गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक म द्वारा थानों/ शाखाओं से आये हुए सभी अधिकारी/ कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका उचित निस्तारण किया गया।
➡️ उपस्थित कार्मिको को अपना कार्य पूर्ण मनोभाव और जिम्मेदारी के साथ करने एवं सामुदायिक पुलिसिंग को प्रभावी करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ माह में घटित एवं लम्बित अभियोगों के निस्तारण/विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों/विवेचकों को निर्देशित किया गया।
➡️ मा0 न्यायालय से जारी आदेशिकाओ/अहकमातों की शत प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाय। न्यायालय संबंधित मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
➡️ अवैध नशे में अंकुश लगाने के लिए थाने/सम्बन्धित गंभीरता पूर्वक कार्य करें। अवैध नशों के अड्डों को चिन्हित कर मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले व्यक्तियों/ आपराधिक गतिविधियों वाले अपराधियों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
➡️ पुलिस मुख्यालय/रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाए। NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराये जाने एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर अभियान चलाया जाय।
➡️ साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आई0टी0 एक्ट केअभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण कराये जाने, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।
➡️ समस्त थानो में सी0सी0टी0एन0एस0 के कार्यों को अपडेट रखने एवं आनलाइन (पोर्टलों) के माध्यम से प्राप्त मामलों में त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ थाने/ चौकी में आने वाले फरियादियो/जनता से शालीनता से पेश आने एवं उनकी समस्या का हरसम्भव निराकरण करने की हिदायत दी गयी।
➡️ जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रत्येक बाहरी व्यक्ति, फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वालों एवं किरायेदारों के शत प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
➡️ डायल 112/”उत्तराखंड पुलिस एप”, सी0एम0 पोर्टल में प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही कर सही प्रकार से निस्तारण किया जाय।
➡️ महिला और नाबालिगों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के पंजीकरण और जांच में लापरवाही न बरती जाए। शतप्रतिशत पंजीकरण कर स्पष्ट विवेचना की जाय।
➡️ आमजन को नये कानूनों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया
➡️ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर थाना स्तर पर उनकी काउंसलिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ सभी थाना क्षेत्र के सीएलजी मैम्बरों, वरिष्ठ नागरिको, व्यपारियों के साथ थाना स्तर पर गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक बिंदुओं पर वार्ता की जाय।
➡️ थानों/कार्यालयों/सरकारी आवासों की मरम्मत/स्वच्छता हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
➡️समस्त थाना/शाखा प्रभारियों को अपने अधीनस्थ अधि0/कर्म0 का समय-समय पर सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

जागरुकता अभियान
➡️ “उत्तराखंड पुलिस एप्प”/ गौरा शक्ति एप का अपने अपने थाना क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करते हुए महिलाओं को प्रेरित कर रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही को बढ़ाया जाय। साइबर अपराध से बचाव हेतु सम्बन्धितों को जन जागरुकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
यातायात
➡️ आगमी त्यौहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने, सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने/सुगम यातायात व्यवस्था हेतु जनपद क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग वाहन चालकों, शराब के नशे में वाहन चलाने वालों/यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्व वशेष वाहन चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित
किया गया।
➡️आगमी त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी का निर्वहन किया जाय, मंदिरों एवं संवेदनशील/भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त ड्यूटियां लगाने एवं पुलिस गस्त बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 14 पुलिस अधि0/कर्म0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ,

1-अ0उ0नि0 अशोक रावत –थाना कपकोट
2-अ0उ0नि0 रमेश राम – LIU
3-हे0का0 53 ना0पु0 ललित सती-थाना कौसानी
4-हे0का0 विनोद गिरी – पुलिस दूर संचार
5-हे0का0 46 ना0पु0 राजेन्द्र प्रसाद- थाना कपकोट
6-का0 प्रकाश खेतवाल-थाना कपकोट
7-का0 प्रेम राम-थाना कपकोट
8-का0 सुनील रावत-थाना कपकोट
9-का0 ना0पु0 नरेन्द्र बिष्ट – थाना बैजनाथ
10-का0 ना0पु0 नरेन्द्र सिंह राणा-थाना बैजनाथ
11-का0 रमेश सिंह -SOG
12-का0 स0पु0 राजेश जोशी -यातायात बागे0
13-का0 ना0पु0 हिमांशु वर्मा – वाचक कार्या0
14-पी0आर0डी0 मंगल गिरी- थाना कौसानी

➡️ तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर सर्वि०/साइबर क्राइम सैलमें नियुक्त का0 चन्दन कोहली द्वारा JMIS पोर्टल पर साइबर ठगी के मामलों के निस्तारण में आ रही समस्याओं को दूर करने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

इस दौरान जेष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा भेंटवाल व जिला शासकीय अधिवक्ता गोविन्द बल्लभ उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

   
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad