breaking Haldwani: नैनीताल कप्तान ने जारी किया आदेश,मुंशी करेंगे गश्त, संतरी और यातायात ड्यूटी,थाना/सीसीटीएनएस में नियुक्त मुंशी/कर्मचारी थाने में रात्रि गश्त करेंगे। ✍️ Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

अब थानों/पुलिस लाईन और यातायात कार्यालयों में नियुक्त मुंशी करेंगे गश्त, संतरी और यातायात ड्यूटी ”…

✔️अब थानों/पुलिस लाईन और यातायात कार्यालयों में नियुक्त मुंशी करेंगे गश्त, संतरी और यातायात ड्यूटी

✔️पहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल ने जनपद में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में समान अवसर प्रदान करने तथा उनमें बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। जिसके तहत:–

▪️थाना/सीसीटीएनएस में नियुक्त मुंशी/कर्मचारी थाने में रात्रि गश्त करेंगे।

▪️पुलिस लाइन कार्यालय/मदो में नियुक्त मुंशी/कर्मचारी क्वार्टर गार्द (संतरी ड्यूटी) करेंगे।

▪️यातायात सैल/सीपीयू में नियुक्त मुंशी/कर्मचारी यातायात ड्यूटी करेंगे।

Haldwani: नैनीताल कप्तान ने जारी किया आदेश,मुंशी करेंगे गश्त, संतरी और यातायात ड्यूटी,थाना/सीसीटीएनएस में नियुक्त मुंशी/कर्मचारी थाने में रात्रि गश्त करेंगे। ✍️ Ashok Gulati editor in chief ▪️/ एसएसपी नैनीताल द्वारा यह आदेश सभी अधीनस्थ प्रभारियों को निर्गत किया गया है। इस आदेश के अनुसार कार्यालयों में नियुक्त मुंशियों से यह ड्यूटी उपरोक्तनुसार सप्ताह में 01 बार अनिवार्य रूप से ली जाएगी। जिसकी समीक्षा एस०एस०पी० नैनीताल स्वयं करेंगे।

इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों में समानता की भावना को विकसित करना तथा ड्यूटियों को रोटेशन वार लगाने पर बल देना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad