‘सी ओ अनुषा बडोला चोरी का खुलासा करते हुए’….
[ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट]
काशीपुर, 14 अक्टूबर। विगत दिनों चैती मोड़ पर स्थित हुण्डई कार के शोरुम में₹ 5,93,500 की नकदी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर घटना में लिप्त मध्य प्रदेश के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
घटना का खुलासा करते हुए सी ओ अनुषा बडोला ने बताया कि 6 अक्टूबर को आई टी आई थाने को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी बिंदल इण्टरप्राईजेज के हुण्डई कार शोरुम से सरिया काटकर चोरों ने गल्ले में से ₹5,93,500/=चुरा लिए गये हैं,जिसकी रिपोर्ट खड़कपुर देवीपुरा निवासी दिलबाग सिंह ने दर्ज करायी थी।घटना की छानबीन के लिए आई टी आई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।
सी सी टी वी कैमरों की मदद,सुरागरसी पतारसी के द्वारा मध्य प्रदेश के मेवालाल मोहित पुत्र घिसी लाल, रवि जाधव पुत्र अनोखे जाधव तथा गोविंद चौहान पुत्र गजेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है एवं उनकी निशानदेही पर चोरी की नकदी₹3,79,000/=आला नकाब व अन्य सामान बरामद किया है।
सी ओ बडोला ने बताया कि मध्य प्रदेश के खानाबदोश गैंग के ये लोग सामान बेचने के नाम पर कहीं पर भी डेरा डाल देते हैं,दिनभर रैकी करने के बाद घटना को अंजाम देते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ देहरादून के पटेल नगर व नेहरु कालोनी थानों में चोरी के चार केस दर्ज हैं।टीम में आई टी आई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी के अतिरिक्त एस आई दीवान सिंह बिष्ट, प्रकाश सिंह बिष्ट, अनिल उपाध्याय शामिल रहे।