”रुद्रपुर मुख्य बाजार में अतिक्रमण के विरुद्घ भी कार्यवाही कर सड़कों को किया गया अतिक्रमण मुक्त ‘….
.





✔️चैन स्नैचर, टप्पेबाज, झपटमार ओर संदिग्धों के विरुद्ध वृहद स्तर पर चलाया सत्यापन अभियान।
Rudrapur: आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न करने हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मुख्य बाजार का जायजा लिया!✍️ Ashok Gulati editor / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार का भ्रमण किया गया तथा बाजार में …..

अतिक्रमण कर रहे फड़, ठेली आदि के चालान किए गए तथा बाजार मार्ग में अव्यवस्थित खड़े वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही जिसमे 15 चलन पुलिस एक्ट में तथा 21 चालान M.V एक्ट मे किए गए, एवं बाजार क्षेत्र के अंदर यातायात व्यवस्था को सुचारू चलाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।






















































