”आने वाली पीढ़ी व युवाओं को तंबाकू के दुष्परिणामों को बताकर उन्हें जीवन की अहमियत और तंबाकू से दूर रहने हेतु प्रेरित करना है,
कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत पांडेय ने कहा की तम्बाकू का नशा आने वाली पीढ़ी के लिए खतरनाक हैं…
चंपावत 4 अक्टूबर |अशोक गुलाटी editor-in-chief
चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद चम्पावत के ग्रामों को तंबाकू मुक्त किए जाने हेतु तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने करने के उद्देश्य से विकासखण्ड चम्पावत सभागार में “तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत” विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी क्वींद्र रावत की अध्यक्षता में तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत गाइडलाइन के द्वारा ब्लॉक समन्वयन समिति के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संवेदीकरण कार्यशाला में विभिन्न जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कर ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त वातावरण बनाना हैं।
हमें अपनी आने वाली पीढ़ी व युवाओं को तंबाकू के दुष्परिणामों को बताकर उन्हें जीवन की अहमियत और तंबाकू से दूर रहने हेतु प्रेरित करना है।
कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत पांडेय ने कहा की तम्बाकू का नशा आने वाली पीढ़ी के लिए खतरनाक हैं और कहा कि इस कैम्पेन में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है। इस अभियान के सफल आयोजन के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा। कार्यशाला के दौरान सभी ने तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में अपने-अपने विचार रखें।
इस दौरान डॉ. रश्मि पंत, ब्लॉक एजुक्शन ऑफिसर, एस०एच०ओ० थाना चम्पावत, आईसीडीएस, ज़िला कार्यक्रम प्रबन्धक एन०एच०एम, डी०सी० एन०सी०डी, सोशल वर्कर, सोशल काउन्सलर, ग्राम प्रधानों, ए०एन०एम०, आशा कॉर्डिनेटर, आदि विभाग के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।