ब्रेकिंग टनकपुर: [चंपावत] राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 के वैकल्पिक मार्ग हेतु जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण!✍️ अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -

”जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा सिप्टी-पुनाबे-न्याड़ी मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया, साथ ही उक्त सड़क मार्ग जो लफड़ा- स्यूली – बूढ़ाखेत से मिलन होने पर गुरचूम- पाली- अमोड़ी सड़क से मिलान होने पर सीधे सिप्टी से राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 अमोड़ी तक जुड़ जाएगा”…..

चंपावत 03 अक्टूबर | राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 के वैकल्पिक मार्ग हेतु जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण!✍️ अशोक गुलाटी editor-in-chief

जनपद के टनकपुर- चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 के मध्य (किमी 106.300) स्वाला नामक संवेदनशील स्थान जहां नियमित रूप से मलवा आने के कारण लगातार बंद हो रही थी। उक्त स्थान पर सड़क मार्ग के ट्रीटमेंट का कार्य दिन- रात तेजी से किया जा रहा है। भविष्य में इस प्रकार की समस्या ना हो इसके मध्येनजर लगातार वैकल्पिक मार्ग बनाने की भी तैयारी की जा रही है। इसके दृष्टिगत गुरुवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा सिप्टी-पुनाबे-न्याड़ी मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया साथ ही उक्त सड़क मार्ग जो लफड़ा- स्यूली – बूढ़ाखेत से मिलन होने पर गुरचूम- पाली- अमोड़ी सड़क से मिलान होने पर सीधे सिप्टी से राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 अमोड़ी तक जुड़ जाएगा को लेकर क्षेत्रीय भ्रमण कर अधिकारियों से जानकारी ली। क्षेत्र निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मोहन सिंह पलड़िया ने अवगत कराया की पुनाबे- सिप्टी सड़क मार्ग लफड़ा- स्यूरी – बूढ़ाखेत मार्ग से जोड़े जाने हेतु बूढ़ाखेत में क्वेराला नदी में एक मोटर पुल बनाये जाने से उक्त क्षेत्र स्वाला से सीधे जुड़ जाएगा। स्थाई मोटर पुल निर्माण हेतु एडीबी द्वारा एटी को प्रस्ताव भेजा गया है। तत्कालिक व्यवस्था हेतु लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, चंपावत द्वारा बूढ़ाखेत में वैली द्वीप लगाए जाने का कार्य गतिमान है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से भी सड़क निर्माण के संबंध में वार्ता की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जहा एक ओर इन सड़कों के आपसी मिलान से सिप्टी – अमकड़िया क्षेत्र सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 से जुड़ जाएगा वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय से …..

स्वाला तक लगभग 40 किलोमीटर की वैकल्पिक मार्ग के रूप में बन जाएगा। जिससे समस्त जनता को इसका लाभ मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता मोहन सिंह पलड़िया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, देवेश पटवाल लोक निर्माण विभाग के अभियंता राजीव सहित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad