‘अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के लिए बाल देखरेख संस्थान’…
काशीपुर: बापूजी और श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्रीमती मीनाक्षी चौहान मुख्य ट्रस्टी अनमोल फाउंडेशन एवं सदस्य राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड उत्तराखंड ने दिव्यांग बच्चों को श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के बारे में बताया।आज ही के दिन उनका जन्म 2 अक्टूबर1904 में मुगलसराय, उत्तर प्रदेश में हुआ था l
लाल बहादुर ने काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त किऔर सच्चे गान्धीवादी के रूप में अपना जीवन सादगी से बिताया ¹।
, लाल बहादुर शास्त्री को 1964 में देश का प्रधानमन्त्री बनाया गया ¹। उन्होंने 9 जून 1964 को भारत के प्रधानमंत्री का पद भार ग्रहण किया।उनकी सादगी, देशभक्ति, और ईमानदारी के लिए मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया ¹। श्री सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर ने ने बताया महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर गुजरात में हुआ था। गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था उन्हें बापू के नाम से भी जाना जाता है। गांधी जी का जीवन और कार्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बहुत महत्वपूर्ण था। आज इस मौके पर श्री पीसी जोशी पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी पूनम पारुल चित्र रेखा मेघा बिष्ट काव्य कंचन रेनू रश्मि योगिता यामिनी तेजस्व विशाल दीपक रोहण शर्मा दीपा पूजा सुहानी विनीता और दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहेl