‘गंभीर रूप से घायल गर्भवती हथिनी’…
Haldwani:हल्द्वानी के बेलबाबा के पास गर्भवती हथिनी को हरियाणा परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से बुरी तरह घायल हो गई। गनीमत रही की बस के यात्री बाल बाल बच गए, हल्द्वानी रामपुर टांडा जंगल हादसे न केवल वन्यजीवों के लिए खतरनाक होते जा रहे हैं, आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, बल्कि मानव-जीव संघर्ष को भी बढ़ाते हैं। वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। समरणीय है कि हाथियों झुंड सड़क से हमेशा क्रॉस करता रहता है, परंतु कोई ठोस कदम वन विभाग द्वारा नहीं उठाए गए हैं, । जानकारी के मुताबिक आज प्रातः हल्द्वानी रामपुर रोड पर टांडा जंगल मैं प्रात: हाथियों का झुंड चल रहा था, अचानक आ रही हरियाणा रोडवेज बस ने गर्भवती हथिनी को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई, गनीमत यह रही बड़ी दुर्घटना होने से टल गई । बस में सवार यात्री बाल बाल गए, सड़क के दोनों तरफ जाम लग, और हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया । घटना तराई केंद्रीय वन विभाग का है डीएफओ ने कहा हथिनी को हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर लगी है सुबह के समय हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था कि अचानक हरियाणा रोडवेज की बस के सामने आ गई जिसमे उसको टक्कर लग गई, डीएफओ का कहना है ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे, जानकारी यह भी लगी है की हथिनी गर्भवती है लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है। ध्यान देने की बात यह है कि एक जानवरोंका खतरा बना रहता है वही आवारा पशु भी लोगों ने छोड़ देते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना घटती रहती है। पुलिस ने बस को कब्जेमें कर लिया है। डॉक्टर घायल हथिनी का इलाज कर रहे हैं।