Champawat: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खनन न्यास निधि की बैठक हुई संपन्न,खनन न्यास निधि से खनन क्षेत्र में विभिन्न कार्यों को किए जाने हेतु प्रस्तावो को दी गई मंजूरी!✍️ Ashok Gulati editor in chief/Suri pant bheru chief

खबर शेयर करें -

जिन विभागों को खनन न्यास निधि से धनराशि दी गई है, उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, की धनराशि समय पर खर्च हो:जिलाधिकारी..

Champawat :: जिला खनन न्यास निधि की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न खनन कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी ने बैठक में अवगत कराया की जिले में आज (मंगलवार) से खनन/चुगान का कार्य प्रारंभ हो गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से खनन निकासी ना हो यह सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने इस हेतु लगातार चेकिंग अभियान किए जाने के निर्देश दिए साथ ही जिलाधिकारी ने वन विभाग, खनन विभाग तथा राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि जिले में इस मानसून काल में जहां-जहां अधिक मलवा, सिल्ट या खनन सामग्री आई है और बहुत सारे खेतों व क्षेत्रों में ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु चुगान की नियमित कार्यवाही की जाए साथ ही संयुक्त निरीक्षण कर रिवर ट्रेनिंग व निकासी की तैयारी हेतु प्रस्ताव तैयार करें ताकि इससे राजस्व प्राप्ति हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने खनन हेतु नए स्थलों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिला खान अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में 13 नए स्थान खनन हेतु चिन्हित किए गए हैं जिसमें कार्यवाही गतिमान है। इसके अतरिक्त शीघ्र ही चार खनन क्षेत्रों के खोलने हेतु प्रक्रिया गतिमान है और 13 चिन्हित किए गए खनन के स्थानो हेतु टेंडर प्रक्रिया कर दी गई हैजिलाधिकारी ने कहा कि इन चिन्हित स्थानों में शीघ्र ही चुगान का कार्य प्रारंभ हो इस हेतु जो भी कार्यवाही की जानी है वह 15 अक्टूबर 2024 तक कर दी जाए। कोई भी प्रकरण जनपद स्तर पर लंबित न रखा जाए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां-जहां मलवा/सिल्ट आया है ग्रामीणों की सुरक्षा की महत्ता हेतु रिवर ट्रेनिंग का कार्य किया जाए इस हेतु शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कर लिए जाए ताकि क्षेत्र को बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने वन निगम को शारदा नदी में खनन चुरा हेतु शीघ्र तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला खनन न्यास निधि के अंतर्गत खनन क्षेत्र में अवस्थापना विकास एवं मूलभूत सुविधा हेतु विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराई गई धनराशि से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा वर्तमान तक भी प्रथम किस्त की धनराशि व्यय कर उपभोग प्रमाण पत्र न दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अक्टूबर तक उपभोग प्रमाण पत्र जिन कार्यदाई संस्था द्वारा नहीं दिए जाएंगे उन्हें द्वितीय किस्त की धनराशि उपलब्ध नहीं कराई जाएगी तथा उक्त धनराशि को अन्य कार्य प्रयोजन में प्रयोग कर लिया जाएगा साथ ही जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि खनन न्यास निधि से जो भी कार्य हो रहे हैं, कार्यस्थल पर बोर्ड, लागत, नाम व पट्टी की जानकारी व वॉल पेंटिंग अवश्य की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों द्वारा प्रथम किस्त की धनराशि के उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दी गई है उन्हें द्वितीय किस्त की धनराशि दी जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में सिंचाई विभाग को बाढ़ सुरक्षा हेतु प्रस्तावित कार्यों के साथ ही रिवर ड्रेंजिंग के कार्य प्रस्तावित करने के निर्देश दिए ताकि खतरे की जद में आ रहे गांवो तथा बस्तियों को सुरक्षित रखा जा सके। जिन विभागों को धनराशि दी गई है उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है की धनराशि समय पर खर्च हो।
बैठक में खनन न्यास निधि से खनन क्षेत्र में विभिन्न कार्यों को किए जाने हेतु प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad