‘वन निगम की छपान ‘ के ‘गिल्टे’ पड़े हैं!…
टनकपुर: [चंपावत] बुलंद’, शारदा रेंज में दर्जनों ‘साल’ के ‘गिल्टी’ काटकर जंगल में छुपाए , शीर्षक प्रकाशित किया था, खबर चलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा छपान के ‘गिल्टे’ पड़े हुए हैं, अभी तक उन्होंने त्यागपत्र नहीं दिया है,, वन विभाग के अधिकारी ने स्वीकार किया विगत जून माह से वन निगम के छपान के पड़े हुए हैं, इस संदर्भ में एसडीओ से संपर्क करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि वन निगम छपान के गिल्टे पड़े हुए हैं ,उन्होंने अभी त्यागपत्र नहीं दिया है । ध्यान देने की बात यह है कि जून माह से लाखों रुपए के एक दर्जन से अधिक ट्रक का माल पढ़ा हुआ है? आखिर हरे पत्तों और मिट्टी से क्यों छुपाया गया है यह चर्चा का विषय बना हुआ है?