नैनीताल: उच्च न्यायालय से बड़ी खबर आ रही है,लाल कुआं दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर 17 सितंबर तक रोक लगा दी है…
उच्च न्यायालय ने मुकेश बोरा को निर्देश दिया है वह जनपद अल्मोड़ा की कोतवाली में हाजिर होकर यह साबित करें कि कि वह जांच से भाग नहीं रहे हैं, इससे पूर्व आज हाईकोर्ट में मुकेश बोरा की याचिका पर सिंगल बेंच पर सुनवाई शुरू हुई सरकारी वकील ने दलील जी की मुकेश बोरा के खिलाफ बेहद गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है, इसलिए इनके खिलाफ दर्ज FIR ना तो निरस्त की जा सकती है, नहीं ही इनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जा सकती है, इस पर मुकेश बोरा.के वकील ने जबरदस्त विरोध किया , उन्होंने कहा कि मुकेश बोरा एक प्रतिष्ठित व्यक्ति है, पूरा मामला राजनीतिक एवं साजिश से. प्रेरित है,l आज उच्च न्यायालय में वरिष्ठ न्यायाधीश मंनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने ये रोक अगली सुनवाई यानी मंगलवार 17 सितंबर तक के लिए लगाई है। समरणीय है कि. .नैनीताल जिले में लालकुआं स्थित नैनीताल दुग्ध उत्पादन संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला और एक नाबालिग ने दुराचार के आरोप लगाए थे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही सियासी महकमे में भूचाल आ गया था। विपक्ष को बैठे बैठे एक मुद्दा मिल गया।