काशीपुर : चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय: “प्रोजेक्ट गौरव” का चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डाॅ0 दीपिका आत्रेय एवं कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ0 अंकुर भटनागर ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया!👉ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

काशीपुर : ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में उच्च शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन के आदेशानुसार वाणिज्य विभाग की ओर से “प्रोजेक्ट गौरव” के तहत 04 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डाॅ0 दीपिका आत्रेय एवं कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ0 अंकुर भटनागर ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला का उद्देश्य उत्तराखंड की महिलाओं और युवाओं को BFSI (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ और बीमा) क्षेत्र में कुशल बनाना है। इस विशेष कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 अंकुर भटनागर ने BFSI क्षेत्र में कैरियर के विभिन्न आयामों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। डॉ. भटनागर ने अपने संबोधन में BFSI क्षेत्र में रोजगार के बढ़ते अवसरों पर प्रकाश डाला और इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और तकनीकी ज्ञान की महत्ता को रेखांकित किया।
उन्होंने बताया कि BFSI क्षेत्र में भारत में तेजी से विकास हो रहा है, और युवाओं के लिए यह क्षेत्र कैरियर के रूप में अत्यंत संभावनाओं से भरा है। डॉ. भटनागर ने छात्राओं को वित्तीय प्रबंधन, बीमा, निवेश, और बैंकिंग जैसे विभिन्न पहलुओं में खुद को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया, जिससे वे भविष्य में इस क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकें।
इस अवसर पर बी0काॅम0 की छात्रायें एवं स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad