Haldwani: (नैनीताल) ✔️मेरा दर्द न जाने कोई….? टैक्स पूरा वसूलते हैं,👉 😯महानगर ‘स्मार्ट सिटी’ का ‘दर्द हाल’ हल्की बारिश ‘श्री हरी एनक्लेव’ फेस दो, [चीनपुर] तलाब का रूप ले लेती है!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी संवाददाता महानगर को ‘स्मार्ट सिटी’ बनाने के बड़े-बड़े दावे के सपने दिखाए जा रहे हैं, परंतु हल्की बारिश होते ही कॉलोनिया तालाब में तब्दील हो जाती है, ‘चौकिया मत”श्री हरी एनक्लेव’ फेस दो, [चीनपुर] तलाब का रूप देख रहे हैं, कॉलोनी के जगरूक नागरिक पी एस फर्त्याल के मुताबिक कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया परंतु वह कान में ‘तेल डाले’ बैठ हुए हैं, जिससे जिससे कॉलोनी वासियों का बुरा हाल है,

[🥹मेरा दर्द न जाने कोई….? टैक्स पूरा वसूलते हैं]
💥जानकारी के मुताबिक हरि एनक्लेव
फेस -2 ( चीनपुर ) की सड़क जो कि मुख्य मार्ग से बाबा बालकनाथ मंदिर पर मिल्ती है, इसके मुख्य द्वार पर गहरा गड्ढा हो गया है , जो दुर्घटनाओं के लिए न्योता दे रहा है कई बार टू व्हीलर इस खड्डे में गिर चुके है , हल्की बारिश होते ही पानी जमा हो जाता है जिससे आने जाने वालों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बाबा बालक नाथ मंदिर तक पूरी टूट चुकी है जिसमें जगह जगह गड्डे हो गए हैं, ध्यान देने की बात यह है कि ऊंचा पुल चौराहे पर अक्सर जाम के कारण अधिकतर छोटे वाहन इसी सड़क से आते जाते हैं।साथ ही मुख्य द्वार के पास बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा है ,जिसमें बरसात मैं करंट लगने का खतरा बना रहता है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।इस संबंध मैं कई बार नगर निगम, पी डब्लू डी,एवम बिजली विभाग को बता दिया गया है लेकिन उनके द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। जागरूक नागरिकों ने चेतावनी दी है यदि शीघ्र उनकी मांगे पूरी नहीं की गई आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

                      
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad