टनकपुर: [चंपावत] श्रम विभाग द्वारा उत्तराखण्ड भवन अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्य से 6909 कम्बल 5039 छाता, सेनेट्री – 2234, मजदूरी किए-3173, राजमिस्त्री किट – 143 इलै0-90, कारपेंटर 0-125, पिलंबर 93, पेंटर -10 का वितरण हो चुका है: दीपक कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी से सूरी पंत ब्यूरो चीफ की विशेष बातचीत : लाइव ✔️[लाभार्थियों का क्या कहना है आप भी सुनिए]

खबर शेयर करें -

चंपावत: श्रम विभाग टनकपुर, चंपावत द्वारा उत्तराखण्ड भवन अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम संचालित योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें श्रमिकों को कंबल, छाता, सेनेट्री पैड (महिलाओं हेतु) तथा श्रमिकों की ट्रेड के अनुसार टूल किट, जैसे – मजदुर, सार टूल किट, जैसे. मजदुर किट राजमिस्त्री किट, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन वेल्डर, कोर पेण्टर, पेंटर आदि वितरित

किया जा रहा है। जिसमें 6909 कम्बल 5039 छाता, सेनेट्री – 2234, मजदूरी किए-3173, राजमिस्त्री किट – 143 इलै0-90, कारपेंटर 0-125, पिलंबर 93, पेंटर -10 का वितरण हो चुका है। इसके साथ ही श्रम अधिकारी दीपक कुमार ने बताया श्रमिको के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों का कार्यालय स्तर से शत-प्रतिशत निस्तारण किया जा रहा है। जिला अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करने हेतु लोहाघाट, पाटी ब्लॉक, मे भी कैंप का आयोजन किया जाएगा,……

दीपक कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी लाइव

ताकि लोगो को और अधिक लाभ दिया जा सके। श्रमिको द्वारा सरकार एवं संबंधित विभाग द्वारा मिल रही योजनाओं का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad