लोहाघाट, बाराकोट व पाटी ब्लाक में स्वायत्त सहकारिताओ की लिखित परीक्षायें शांतिपूर्वक हुयी संपन्न!✍️सुरेंद्र मोहन सूरी पंत की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

✔️25 पदों हेतु शार्टलिस्ट हुए 92 अभ्यर्थियों द्वारा दी गई परीक्षा।

चंपावत 02 अगस्त । बाराकोट, पाटी व लोहाघाट विकास खंड के अन्तर्गत NRLM द्वारा गठित व रीप द्वारा सहायतित व अनुबंधित 06 स्वायत्त सहकारिताओं(संकुल स्तरीय संघ) मे स्टाफ नियुक्ति प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षायें तीनो ब्लाकों के विकास खंड कार्यालय में शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी!
तीनों ब्लाकों के अंतर्गत रीप अनुबंधित 6 संकुल स्तरीय स्वायत्त सहकारिताओं के 25 पदों पर लिखित परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट हुए कुल 97 अभ्यर्थियों में से बिजनेस प्रमोटर हेतु 20, ग्रुप मोबिलाईजर हेतु 45 तथा लेखाकार पद हेतु 27 शार्ट लिस्टेड आवेदकों सहित कुल 92 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गई! जबकि पांच अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे,
परीक्षा के दौरान रीप के सहायक प्रबंधक संस्थाएं ,सेल्स, आजीविका, अनुश्रवण व ज्ञान प्रबंधन, लोहाघाट व बाराकोट के ब्लॉक मिशन मैनेजर , ब्लॉक अनुश्रवण कार्यकर्ता,संकुल संघो के अध्यक्ष द्वारा कक्ष निरीक्षक व आब्जर्वर की भूमिका में सफलतापूर्वक व शांतिपूर्वक परीक्षा को संपन्न कराया गया,
परीक्षा उपरांत खंड विकास अधिकारी श्री अशोक अधिकारी व एल एन वर्मा के दिशानिर्देश में निर्धारित पैनल -सहा प्रबंधक रीप, बीएमए लोहाघाट व बाराकोट, ब्लॉक रीप मूल्यांकन कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लॉक कार्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई!
जिला परियोजना प्रबंधक रीप शुभंकर कुमार झा के अनुसार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की निर्धारित मानकों के अनुसार जिले में निर्धारित पैनल द्वारा मैरिट तैयार करने के उपरांत 07 अगस्त को परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad