ब्रेकिंग रुद्रपुर: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने तीन पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, ‘भगत दा’ ने एक पेड़ मां के नाम, धरती मां के नाम लगाने का आहवान किया!👉 अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर ।‌ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने तीन पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, ‘भगत दा’ ने एक पेड़ मां के नाम, धरती मां के नाम लगाने का आहवान किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा की ओर से वाडों में चलाये जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आज वार्ड नं- 40 ओमेक्स कालोनी स्थित क्लब में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने तीन पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कोश्यारी ने एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ धरती मां के नाम और एक पेड़ भारत मां के नाम लगाने का आहवान किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर शुरू हुआ ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान केवल अभियान न रहकर अब पूरे देश में जनआंदोलन बन गया हैं। यह अभियान हमारी माँ और धरती माँ के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव का प्रकटीकरण हैं। आज पूरे देश में हर व्यत्तिफ़ अपनी माँ और धरती माँ दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पौध-रोपण करना सरल है, लेकिन उन्हें बड़ा करना कठिन। उन्होंने कहा कि लगाएं गए पौधों का अपने बेटे की तरह पालन करें। यही वृक्ष आगे एक माँ की तरह आपकी चिंता करेगा। श्री कोश्यारी ने कहा कि आज वन संरक्षण के साथ ही जल-संरक्षण करना भी जरूरी है। हम सभी को आने वाली पीढ़ी के लिए और बेहतर पर्यावरण देना चाहिए।अगर कुछ अतिरिक्त देकर नहीं जा सकते तो कम से कम उतना छोड़ कर जाना चाहिए जो हमें प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग बहुत बड़ी चिंता का विषय है। जिससे पर्यावरण नष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि अपने घर में कम से कम तीन छोटे-छोटे पौधे अवश्य लगाएं और दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें।

भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर शहर के सभी वार्डों में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पूरे वर्षा काल तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर को ग्रीन सिटी बनाने में यह अभियान अहम भूमिका निभायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि वृक्ष मानव के लिये आवश्यक हैं तथा यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेवारी है कि वह प्रत्येक वर्ष पौधे लगाकर उसकी देखभाल कर पर्यावरण को सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें। ताकि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण अशुद्ध होते वातावरण से आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकूल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा कार्य जलवायु परिवर्तन से निपटने, प्रदूषण को कम करने और हमारे आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में मददगार हो सकता है।……..

भगतदा का स्वागत करते भाजपाई लाइव

इस अवसर पर नत्थू लाल गुप्ता,सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, सोनू चुघ, मोहन तिवारी,तरुण दत्ता ललित, मोर सिंह यादव, सुनील ठुकराल, करुण गुप्ता, मनीष मित्तल, राजेश जग्गा, विजय तोमर, अमित, वेद, देव मेनन ,अशोक विश्वास, नंदू उप्रेती,जितेंद्र संधू, जितेंद्र चौहान, योगेश वर्मा, माही सकलानी, फरजाना बेगम, सरिता चौधरी, गीता, मधु राय, संदीप बाजवा, नरेश मिश्रा ,बिट्टू चौहान, जितेंद्र चौहान, नरेंद्र चौहान, गोविंद, आदेश भारद्वाज आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad