बागेश्वर सवाददाता पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों/ थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में “नशा मुक्त /बाल अपराध /साइबर जागरूक्ता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप सिंह नगरकोटी द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरुड़ के उपस्थित छात्र- छात्राओं/स्टाफ को नये आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए नये आपराधिक कानूनो में महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये प्राविधानों के बारें में, महिला सम्बन्धी अपराधों व उनसे बचाव के तरीकों के साथ-साथ वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों व उनसे बचाव के तरीकों, ……
उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को "छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम" (इंटर्नशीप) को Yuva/ MY Bharat Portal में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया गया।
सभी को उक्त जानकारी से अपने घर वालों व आस-पास के लोगो को भी जागरुक करने की बात कही।