ज्योलीकोट (नैनीताल) संवाददाता यहां शहीद हीराबल्लभ रा.इंटर कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सुकमा नक्सली हमले में मार्च 2017में शहीद हीरा बल्लभ भट्ट और कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि, पोंधरोपण कर याद किया गया, इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वीर सैनिकों के जज्बे और वीरता के कारण देश की सीमाएं सुरक्षित है,मेधावी विद्यार्थियो को शहीद भट्ट के परिजनों अग्रज घनश्याम भट्ट, वीरांगना समता भट्ट द्वारा सम्मानित और नकद राशि दी गई।प्रधानाचार्य कुंदन सिंह, संत एंथोनी इंटर कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर शोभा, सिस्टर मरियल्ला,ग्राम प्रधान शशि चनियाल, रजनी रावत,हरगोबिंद रावत,जीवन चंद्र, राहुल चौहान, मोहन पांडे पीटीए अध्यक्ष,सदस्य, शिक्षक अभिवावक, अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन उमेश साह द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि 11मार्च 2017में शहीद हीरा बल्लभ भट्ट की याद में शहीद दिवस बोर्ड परीक्षाओं के कारण आयोजित नहीं हो पा रहा था, परिजनों की सहमति के बाद इसे इस वर्ष से कारगिल विजय....
दिवस पर मनाया जा रहा है। इस दौरान वक्ताओं ने विद्यालय में शहीद हीरा बल्लभ भट्ट की मूर्ति लगाए जाने की मांग भी की।