(ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
काशीपुर, 27 जुलाई। एक जमाने में जब इण्टरनेट, मोबाइल, वाई-फाई की सुविधा नहीं थी, तब पोस्ट आफिस के द्वारा पोस्ट कार्ड, अंतर्देशीय पत्र,तार, ट्रंक काल ही संचार का एकमात्र साधन था।
इसी क्रम में लिटिल स्कॉलर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने मुख्य डाकघर काशीपुर का भ्रमण किया। लिटिल स्कॉलर्स की अध्यापिका श्रीमति भारती उपाध्याय, बीना जोशी के साथ आये बच्चों डाकघर के विभिन्न काउंटरों पर जाकर पोस्टमैन मनमोहन सिंह, नवीन पुण्डीर, अनूप परोला, आफताब जहां डाक प्रणाली की बारीकियों को सीखा, वहीं पोस्ट आफिस के अधिकृत एजेंट मनोज पंत ने डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं की बच्चों को जानकारी दी । इस अवसर पर पोस्ट मास्टर आर सी तिवारी एवं उनके स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।