काण्डा: [बागेश्वर] फायर रेस्क्यू टीम व पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से मलवे में फंसे वाहन को निकालकर व सड़क मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर यातायात किया सुचारु आज थाना काण्डा क्षेत्र में कांडा पड़ाव के समीप भूस्खलन होने से सड़क पर मलवा आने पर एक वाहन मय चालक सहित फंसे होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर रेस्क्यू टीम व थाना काण्डा पुलिस मय रेस्क्यू वाहन एवं उपकरण सहित घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर
फायर रेस्क्यू टीम और थाना कांडा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्य करते हुए वाहन को रेस्क्यू रोप व जेसीबी मशीन से खींचकर मलवे से सुरक्षित बाहर निकाला गया साथ ही जेसीबी मशीन द्वारा सड़क पर आये हुए मलवे को भी हटाया गया और ……
बाधित यातायात को सुचारु किया गया। वापसी के समय छतीना के पास सड़क पर पेड़ गिरने से बाधित यातायात को सुचारु किया गया । न घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।