काशीपुर, 24 जुलाई। मुख्य चिकित्साधिकारी ऊधमसिहं नगर मनोज शर्मा के र्निदेश पर प्रोबेशन विभाग के अधीन अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित द्विव्यांग केंद्र बी आर सी परिसर एवं बाल देखरेख संस्थान चामुंडा विहार कालोनी काशीपुर में आर बी एस के की नारायण नगर की टीम द्वारा द्विव्यांग बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीम के डाक्टर कुलदीप ने बताया कि परीक्षण के दौरान यदि किसी बच्चे में कोई बीमारी पायी जाती है तो उस बच्चे का निःशुल्क इलाज किया जाता है ।टीम द्वारा दोनों संस्थानों के 42 बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर डाक्टर कुलदीप, डाक्टर नीलम, अनमोल फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी एवं राज्य द्विव्यांग सलाहकार बोर्ड की सदस्य श्रीमती मीनाक्षी चौहान, डी डी आर सी के नोडल अधिकारी सतीश कुमार चौहान, ….
फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी पी सी जोशी,संस्थान के स्टाफ की मेघा बिष्ट, आकांक्षा चौहान, काव्या चौहान, रेखा, आशुतोष, नितिन के अतिरिक्त संस्थान में रहने वाले द्विव्यांग बच्चे उपस्थित थे ।