Kashipur :कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड एवम उत्तर प्रदेश पुलिस की समन्वय बैठक सम्पन्न@ ✍️ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -


(ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट )
काशीपुर, 25 जुलाई । कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से उधमसिंह नगर, उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक आई जी एल के सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में शिवभक्तों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था आदि के लिए रोडमैप तैयार किया गया।
बैठक में तय किया गया कि एन एच 74 पर स्वार रामपुर से संभल तक तथा मुरादाबाद से दिल्ली और हरिद्वार जाने वाले हाईवे पर दो अगस्त तक भारी वाहनों आवागमन बंद रहेगा। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि यात्रा मार्ग में एल टी पोलों पर झूलते बिजली के तारों को सही कराने,झुके हुए पेड़ों को हटाने तथा कांवड़ यात्रियों की जहां विडियोग्राफी कराने पर सहमति बनी वहीं अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्णय लिया गया।
बैठक में डी आई जी कुमांयू डा0 योगेंद्र सिंह रावत, डी आई जी मुरादाबाद मंजूराज सिंह, जिलाधिकारी रामपुर जोगेंद्र सिंह, एस एस पी ऊधमसिहं नगर मंजूनाथ टी सी, एस पी रामपुर , एस पी रामपुर विद्यासागर मिश्रा, एस पी बिजनौर अभिषेक कुमार, एस पी यातायात चन्द्रशेखर घोड़के ,एस पी सिटी रूद्रपुर मनोज कत्याल, ए एस पी काशीपुर अभय सिंह, सी ओ अनुषा बडोला, एस डी एम काशीपुर अभय प्रताप सिंह, कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, आई टी आई चौकी इंचार्ज प्रवीण कोश्यारी आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad