(ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट )
काशीपुर/कुण्डेश्वरी 24 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का डीप फेक वीडियो बनाने के आरोपी प्रतापपुर निवासी आयुष रावत के सर्मथन में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने कुण्डेश्वरी चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आयुष के खिलाफ केस कराने वाले एक निजी अस्पताल के संचालक एवं अन्य के खिलाफ झूठा केस कराने,झूठे आरोप लगाने, मानहानि करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में क्रास एफआईआर दर्ज करायी जाए ।
मंगलवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कुमांयू संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, प्रदेश संगठन मंत्री शंभू लखेड़ा तथा कुसुम बौड़ाई के नेतृत्व में बड़ी तादाद में लोगों ने कुण्डेश्वरी चौकी का घेराव कर आयुष रावत की गिरफ्तारी के विरुद्ध निजी अस्पताल के संचालक मुकेश चावला के खिलाफ क्रास….
एफआईआर की तहरीर सौंपी।
यहां पीयूष जोशी,मुकेश जोशी,सुरेंद्र रावत, नरेंद्र सती, सुरेंद्र सिंह, मनोज भंडारी, अरविंद रावत, अंजू रावत सीमा, पुष्पा, शारदा, लक्ष्मी, उमा संगीता,सावित्री देवी सहित भारी तादाद में लोग उपस्थित थे ।