बनबसा: (चंपावत) 💥नेपाल सीमा से सटे बनबासा में विगत कई वर्षों की से स चले आ रहा ‘जय बाला जी कीर्तन मण्डल” द्वारा आयोजित सावन माह आरती का धूम धाम से आयोजन किया गया, “राधा रानी” झूलन को आई……भजन से श्रद्धालु नाच उठे”!

खबर शेयर करें -

बनबसा चंपावत संवाददाता नेपाल सीमा से सटे बनबासा में पिछले कई वर्षों से जय बाला जी कीर्तन मण्डल द्वारा आयोजित सावन माह आरती का काफ़ी धूम धाम से आयोजन किया गया।
मण्डल के संस्थापक सदस्य कपिल भार्गव ने बताया कि जय बाला जी कीर्तन मण्डल द्वारा बनबासा में शारदा घाट के किनारे पिछले कई वर्षों से सावन माह में आरती का आयोजन किया जाता रहा है।
श्री भार्गव ने बताया कि इस इलाक़े को ख़ास पहचान दिलाने के लिए भजनमय आरती का आयोजन किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में बनबासा शारदा घाट का देश विदेश में महत्व पता चल सके।
प्रत्येक माह सावन माह में यहाँ आयोजित होने वाली आरती में बनबासा तनकपूर सहित खटीमा और नेपाल के सैकडो लोग हिस्सा लेते है।
सुरक्षा की दृष्ठि से नेपाल सीमा पर बनी बनबासा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी और एस डी आर एफ़ के के सुरक्षा कर्मी और गोतोखोर भी शारदा घाट पर आरती के दिनों विशेष तौर पर तैनात रहते है। आयोजन कमेटी ने सुरक्षा कर्मियों और विद्युत व्यवस्था करने वाले कर्मियों का भी विशेष आभार जताया है……

ऐतिहासिक आरती का महत्व आप भी सुनिए

”आरती में उत्तराखण्ड के युवा भजन गायक कपिल भार्गव द्वारा गाई गई-सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई……भजन से श्रद्धालु नाच उठे”!


आरती में कीर्तन मण्डल के वरिष्ठ सदस्य मनोज मित्तल, अभिषेक गोयल, व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी, सरदार स्वीटी सिंह, ललित वर्मा, जनक चंद, डॉ मनीष श्रीवास्तव, पवन अग्रवाल, राजकुमार पारिक, चंद्र शेखर भट्ट, गिरीश जोशी, सुरेश उपरेती, केसर सिंह खोलिया, शिव नारायण साहू, विक्की कापड़ी, आसीश भट्ट, गौरव कापड़ी सहित सैकडो लोगो ने हिस्सा लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad