रामगढ़: [नैनीताल] इंटर कॉलेजो में पर्यावरण संरक्षण के प्रति स्कूली बच्चों को जागरुक किया गया! 💥जगदीश चन्द्र ‘जीतू’

खबर शेयर करें -

🌳रामगढ़ राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज पोखरी, राजकीय इंटर कॉलेज गहना….

रामगढ़ [नैनीताल]

रामगढ़ ब्लॉक के इंटर कॉलेजो में बीज बम बनाकर बच्चो को पर्यावरण के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया

सोमवार को प्रकृति प्रेमी जगदीश चन्द्र (जीतू) के नेतृत्व में 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चल रहे बीज बम अभियान सप्ताह के सातवें दिन राजकीय इंटर कॉलेज ल्वेश्याल, पोखरी,और राजकीय इंटर कॉलेज गहना में बीज बम अभियान के माध्यम से छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक किया साथ ही विद्यालय परिषद में वृक्षारोपण भी किया, पूर्व प्रधान गहना राकेश चन्द्र जी द्वारा बीज बम अभियान के माध्यम से आए दिन जंगली जानवरो के नुकसान को कम करने को कहा गया। बीज बम अभियान द्वारा वन्य जीवों के लिए जंगलों में ही भोजन की उचित व्यवस्था करना है ताकि जंगली जानवर आबादी की ओर ना आए .
बीज बम अभियान खेल खेल में पर्यावरण संरक्षण करने की एक मुहिम है साथ ही बीज बम अभियान द्वारा मानव और वन्य जीवो के बीच बड रहे जन संघर्षों को कम करने का एक अभियान हैं.
ल्वेश्याल के प्रधानाचार्य श्रीमान महेश पंत जी द्वारा बीज बम अभियान को सराहनीय कार्य बताते हुए स्कूली बच्चों के साथ मिलकर बीज बम बनाए और उन बीज बमों को विद्यालय परिषद के आस पास डाले…
पोखरी के प्रधानाचार्य श्रीमान शंकर राम कोहली जी ने स्कूली बच्चों से अपने घर जाकर स्थानीय क्षेत्र मे भी बीज बम अभियान को करने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक किया।
गहना की प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीति जोशी जी ने भी बच्चो के साथ बीज बम बनाए और विद्यालय परिषद में फलदार वृक्ष लगाए।….

पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में पूर्व प्रधान गहना राकेश चन्द्र, प्रकृति प्रेमी जगदीश चन्द्र (जीतू), नीरज कुमार, सरपंच गहना कृष्ण चन्द्र, संजय , नितेश एवं राजकीय इंटर कॉलेज ल्वेश्याल प्रधानाचार्य महेश पंत जी, राजकीय इंटर कॉलेज पोखरी प्रधानाचार्य. शंकर राम कोहली जी , राजकीय इंटर कॉलेज गहना प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीति जोशी एवं समस्त विद्यालय अध्यापकगण, और विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad