पुलभट्टा: [रुद्रपुर] 🥺(पुलिस महकमें के लिए दुखद) ए एसआई सुरेश पसबोला की करंट लगने से दर्दनाक मौत @✔️नैणी थाना पट्ट लंगूर पोस्ट बडके जिला पौड़ी का निवासी #

खबर शेयर करें -

पुलभट्टा [रुद्रपुर] संवाददाता थाना पुलभट्टा में तैनात एएसआई करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस कर्मी की मौत की खबर से महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक थाना पुलभट्टा मे तैनात अपर पुलिस निरीक्षक सुरेश पसबोला जो थाना परिसर की बैरक में रहते थे। मंगलवार सुबह लगभग 8.15 बजे रोजाना की तरह नहाने को टंकी पर गया था। पुलिस के मुताबिक वह कपडे और जूते धोने के सुखाने को दीवार पर रख रहे थे। इसी दौरान उसी दीवार से सटे हुए लोहे का सोलर लाईट पोल लगा हुआ है। विधुत करंट फैल गया था और पसबोला के पोल में फैले करन्ट की चपेट मे आ जाने से झुलस गए और गिर गये। वहां मौजूद हेड कांस्टेबल अशरफ खान व चारू पन्त ने उन्हें उठाने की कोशिश की गयी तो उन्हे भी करन्ट महसूश हुआ। मौके पर और भी पुलिस कर्मी पहुंचे। पुलिस कर्मी को थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मी सरकारी अस्पताल किच्छा ले गए। बाद में एम्बुलेंस से रुद्रपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि मृतक सुरेश पसबोला पुत्र स्व पृथ्वीधर पसबोला निवासी नैणी थाना पट्टी ….

लंगूर पोस्ट बडके जिला पौड़ी का निवासी था। उम्र करीब 42 वर्ष है और दिनांक 20-04-2002 को भर्ती हुए थे। बताया कि परिवार को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।मृतक वर्ष 2002 में भर्ती हुआ था|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad