💥पिथौरागढ़ सबसे अच्छी खबर आ रही हैआदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों के लिए अब देश के किसी भी हिस्से से पर्यटकों के टैक्सी वाहन सीधे आदि कैलाश और ओम पर्वत जा सकते हैं; इसके लिए डीएम ने एक कमेटी का गठन कर दिया है; यह कमेटी वाहन रोकने वालों और अभद्रता करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी!……
पिथौरागढ़ की जिला मजिस्ट्रेट रीना जोशी का कहना है कि देश के किसी भी हिस्से टैक्सी वाहन सीधे आदि कैलाश और ओम पर्वत जा सकते हैं। उनके वाहनों को रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है। समरणीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश आने के बाद सीमांत में पर्यटन गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। अभी तक 15 हजार से अधिक यात्री आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन कर चुके हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से आदि कैलाश आने वाले टैक्सी वाहनों को पहले स्थानीय टैक्सी चालक धारचूला में रोक देते थे। इसके बाद उनको अपने वाहनों से आदि कैलाश और ओम पर्वत ले जाते थे, लेकिन अब यह टैक्सी चालक देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले वाहनों को नहीं रोक सकेंगे। इसके लिए डीएम रीना जोशी ने एसडीएम धारचूला और एआरटीओ के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले टैक्सी चालकों के साथ हो रही अभद्रता और उनके वाहनों को रोकने वालों पर कार्रवाई करेगी।
दारमा घाटी भी हुई पर्यटकों से गुलजार
दारमा घाटी भी पर्यटकों से गुलजार है। यहां पंचाचूली बेस कैंप देखने के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली, केरल, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इससे स्थानीय होम स्टे संचालक और होटल संचालक खुश हैं। वासियों लोगों का कहना है कि इससे रोजगार मैं जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। उन्होंने इस सराहनीय आदेश के लिए शासन व जिला प्रशासन का आभार वक्त किया।