चंपावत: आगामी 4 जून को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना जनपद चंपावत के दोनों विधानसभाओं 54 लोहाघाट एवं 55 चंपावत की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित गौरल चौड़ मैदान स्थित मतगणना स्थल वन पंचायत भवन तथा नगर पालिका हाल में संपन्न होगी!✍️ अशोक गुलाटी editor-in-chief /गुड्डू खान ब्यूरो चीफ

खबर शेयर करें -

चंपावत 28 मई |✍️ अशोक गुलाटी editor-in-chief/गुड्डू खान ब्यूरो चीफ/ आगामी 4 जून को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना संपन्न होनी है। इस हेतु जनपद चंपावत के दोनों विधानसभाओं 54 लोहाघाट एवं 55 चंपावत की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित गौरल चौड़ मैदान स्थित मतगणना स्थल वन पंचायत भवन तथा नगर पालिका हाल में संपन्न होगी। मतगणना हेतु पूर्व तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने विभिन्न अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां 31 मई से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों मतगणना हॉल में मतगणना टेबल एआरओ टेबल लगाने के साथ ही आवश्यक बैरिकेडिंग, पिजन बॉक्स बनाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने के अतिरिक्त दोनों विधानसभाओं के मतगणना हॉल में पोलिंग एजेंट की बैठने की व्यवस्था आदि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लें कि मतगणना स्थल में कोई भी कार्मिक, एजेंट, व्यक्ति मोबाइल नहीं ले जा पाए। इसे हेतु सभी के मोबाइल मतगणना स्थल के बाहर ही जमा कराए जाएं। इस हेतु 01 प्रभारी तथा कार्मिक तैनात किए जाए।
दोनों विधानसभा में मतगणना 14 राउंड में संपन्न होगी इस हेतु 54 लोहाघाट में 14 मतगणना टेबल, 55 चंपावत में 12 मतगणना टेबल तथा दोनों विधानसभाओं में एक-एक एआरओ टेबल लगाए जा रही है। इस दौरान उन्होंने मतगणना हेतु सैनिक विश्राम गृह में बनाए जा रहे हैं मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एआरओ लोहाघाट रिंकू बिष्ट, एआरओ चंपावत आकाश जोशी, नोडल कंट्रोल रूम अरविंद गौड़, नोडल लॉजिस्टिक केएस बगड़वाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या, एई लोनिवि अनुपम राय, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad