भीमताल:[ नैनीताल] संवाददाता लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल के छात्र व उनके गुरु को पुरस्कार मिलने पर प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल, भीमताल व उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के सितार वादक हर्षित कुमार को लंदन यंग म्यूजिशियन संस्था द्वारा एनुअल स्टार म्यूजिशियन अवार्ड तथा उनके गुरु अमृत कुमार को विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार मिलने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रार्थना सभा में दोनों को सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य/निदेशक श्री एस0एस0नेगी ने हर्षित और उनके गुरु श्री अमृत कुमार को बधाई देते हुए हर्षित द्वारा पूर्व में प्राप्त की गई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया गया कि वे राष्ट्रीय बाल प्रतिभा सम्मान, श्री श्री रविशंकर द्वारा गन्धर्व भूषण सम्मान एवं जालंधर, लखनऊ, यमुना नगर, कलकत्ता आदि स्थानों में संगीत कला सम्मेलन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। साथ ही साथ हर्षित उत्तराखंड से एकमात्र छात्र हैं जिनको भारत सरकार (सी0सी0आर0टी0) द्वारा छात्रवृति भी प्राप्त है। यह सब उपलब्धियाँ जहाँ एक ओर हर्षित के कठिन परिश्रम का परिणाम है वहीं उनके गुरु अमृत कुमार के मार्ग दर्शन का भी। श्री नेगी ने कहा कि हर्षित कुमार की निरन्तर उपलब्धियों पर न केवल विद्यालय परिवार बल्कि उत्तराखंड प्रदेश भी अपने को गौरवान्वित महसूस करता है इसलिए सभी विद्यार्थियो ं को हर्षित से..
सीख लेकर अपने निर्धारित लक्ष्य पर लगातार प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने लेक्स परिवार की ओर से हर्षित और उनके गुरु की निरन्तर सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है