बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष पारदर्शिता व सफल सम्पादन हेतु ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाईजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, सहायक रिटर्निंग आफिसर के समक्ष जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल द्वारा एनआईसी में किया गया@

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : संवाददाता

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष पारदर्शिता व सफल सम्पादन हेतु ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाईजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, सहायक रिटर्निंग आफिसर के समक्ष जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल द्वारा एनआईसी में किया गया।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट के अन्तर्गत जनपद में दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं जिसमें 381 मतदेय स्थल बनाएं गए है मतदेय स्थलों पर सुगम व सुचारू मतदान कराने हेतु 724 बैलेट यूनिट 724 कंट्रोल यूनिट व 724 वीवीपैट लगा दिए गए हैं, जिनका रेंडमाईजेशन कर संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर को सौंपे गए है।

 जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने सभी सहायक रिटर्निंग आफिसरों को आवंटित ईवीएम वीवीपैट को अपने-अपने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए, साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाए उसमें 24x7 रिकार्डिंग ब्रेकअप भी सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के आस-पास मोबाईल,लैपटॉप आदि का प्रयोग पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे।

रेंडमाइजेशन में उप निर्वाचन अधिकारी एनएस नबियाल, सहायक रिटर्निंग आफिसर बागेश्वर मोनिका, कपकोट अनुराग आर्य, भाजपा के महेश परिहार, कांग्रेस से कुंदन गिरि, बसपा श्रीराम, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह, तहसीलदार दलीप सिंह, निशा रानी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad