बागेश्वर :आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चैकिंग अभियान के दौरान SOG टीम को मिली कामयाबी, 26 पेटी अवैध शराब सहित तस्कर $

खबर शेयर करें -

बागेश्वर सवाददाता आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन* हेतु देशभर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। *पुलिस अधीक्षक आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चैकिंग अभियान के दौरान SOG टीम की बढी कामयाबी 26 पेटी अवैध शराब के साथ 01आरोपी गिरफ्तार। बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा सभी थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी को अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु* आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उक्त क्रम में जनपद पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग इत्यादि की कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में *एसओजी टीम एवं लिकर मॉनिटरिंग टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को उसके घर/गौशाला में रखी भारी मात्रा में कुल 26 पेटी, (04 पेटी बोतल XXX रम , 03 पेटी बोतल 8 PM बरमूडा रम, 03 पेटी हाफ बरमूडा रम, 02 पेटी क्वाटर बरमूडा रम) कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब व 14 पेटी किंगफिशर बियर अवैध शराब ( 216 लीटर, जिसकी अनुमानित किमत 1,43,239.20) के साथ गिरफ्तार किया* गया है। जिसके विरुद्ध *थाना कपकोट में FIR NO- 09/24 , धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर* आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

अभियुक्त का विवरण
सुंदर सिंह दानू पुत्र प्रताप सिंह दानू
निवासी ग्राम कालो बदियाकोट थाना कपकोट
उम्र 35 वर्ष

पुलिस टीम का वविवरण
01 – उ0नि0 प्रहलाद सिंह प्रभारी एसओजी बागेश्वर।
02– आरक्षी भुवन बोरा, (एस0ओ0जी0)
03- आरक्षी संतोष सिंह, (ANTF)
04- आरक्षी रमेश सिंह (ANTF)
05- आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार, (एस0ओ0जी0)
06- आरक्षी भूपेश सिंह,(LMT टीम)
आबकारी टीम-

  1. उ0 नि0 आर0 पी0 चौसाली ।
    02-म0 आरक्षी रेखा।

अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद बागेश्वर पुलिस का धर पकड़ अभियान निरन्तर जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad