चंपावत संवाददाता जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशन में स्वीप टीम द्वारा टनकपुर व बनबसा के गुदमी बूथ में जाकर मतदाताओं से बातचीत की गई और शत प्रतिशत मतदान करने के लिए संदेश प्रेषित किया गया। स्वीप टीम द्वारा सभी मतदाताओं से मतदान के पर्व को उत्साह पूर्वक मानने का आग्रह किया। देश की मजबूती के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट देने और अपने साथियों को भी मतदान बूथ तक लाने का आह्वान किया। स्वीप टीम द्वारा बताया गया कि यहां पर उपस्थिति मतदाताओ के.>.
“मजबूत भारत निर्माण के लिए वोट करेगा चंपावत”
माध्यम से घर परिवारों तक जागरूकता संदेश पहुंचाया गया। कार्यक्रम स्थल में मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई,साथ ही साथ घर घर जाकर मतदाताओं को 19 अप्रैल को मतदान बूथ पहुंचकर वोट देने का आग्रह किया। इस अवसर पर स्वीप कार्यकर्ता त्रिलोचन जोशी,विनोद गहतोड़ी,कल्पना आर्य बी0एल0ओ हंसी देवी,गीता देवी,पारवती देवी,रमेश कालोनी,मंजू विश्वकर्मा,गौरी भट्ट,गीता उप्रेती आदि लोग मौजूद थे।